रात औचक निरीक्षण पर निकले आईजी, 05 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

ड्यूटी से अनुपस्थित मिले ये कर्मी, 03 होमगार्डों का एक दिन का वेतन काटा सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानीः गत शुक्रवार रात पुलिस महानिरीक्षक डा. नीलेश आनंद…

रात औचक निरीक्षण पर निकले आईजी, 05 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

ड्यूटी से अनुपस्थित मिले ये कर्मी, 03 होमगार्डों का एक दिन का वेतन काटा

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानीः गत शुक्रवार रात पुलिस महानिरीक्षक डा. नीलेश आनंद भरणे रात्रि ड्यूटी की स्थिति परखने के लिए औचक चेकिंग पर निकल पड़े। इस दौरान कई जगह पुलिस कर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात पाए, उनका उत्साहवर्धन किया, लेकिन कहीं पुलिस कर्मी ड्यूटी से नदारद भी पाए। ऐसे पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इनके अलावा 03 होमगार्डों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

हुआ यूं कि गत शुक्रवार रात पुलिस महानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने सिटी कंट्रोल रुम से ड्यूटी चार्ट लिया और हल्द्वानी क्षेत्र के थाना कोतवाली हल्द्वानी, मुखानी, बनभूलपुरा की गश्त, पिकेट, पैट्रोलिंग आदि ड्यूटियों का औचक जायजा लेने निकले। इस दौरान कई जगह पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पर सतर्कता से तैनात मिले, तो कुछ जगह पर पुलिस कर्मी ड्यूटी से गायब मिले। इस दौरान चीता मोबाईल तिकोनिया से वर्कशाप लाईन में हेड कांस्टेबल संजीत राणा व कांस्टेबल विजय वर्मा, चीता मोबाइल बरेली रोड हाईवे पर कांस्टेबल कमलेश नौला, चीता मोबाइल रामपुर रोड सरगम टाकीज पर तैनात कांस्टेबल मो. अजीम व कांस्टेबल अरुण कुमार ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। इन पांचों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

इनके अलावा तीन होमगार्डों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं ड्यूटी चेक करने के नियुक्त रात्रि अधिकारी की भी जांच की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक ने कड़ी हिदायत दी है कि भविष्य में कहीं भी औचक चेकिंग की जा सकती है और इसमें जो अधिकारी पुलिस कर्मी ड्यूटी के प्रति लापरवाह पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *