बागेश्वर: नियमों को ठेंगा दिखाया, तो खैर नहीं

✒️ पुलिस की चेकिंग से हड़कंप, एक सप्ताह में 342 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पुलिस यातायात नियमों का पालन नहीं करने…

नियमों को ठेंगा दिखाया, तो खैर नहीं

✒️ पुलिस की चेकिंग से हड़कंप, एक सप्ताह में 342 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पुलिस यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। एक सप्ताह के भीतर 382 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। जिससे चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 128 चालान किए हैं। चार वाहनों को सीज किया गया है। 16 वाहनों का कोर्ट चालान किया है। पुलिस एक्ट के तहत 61 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इसके अलावा कोटपा अधिनियम में 163 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद कर नेक व्यक्ति बनने की अपील की जा रही है। बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाने व दुपहिया वाहन पर तीन सवारी न ले जाने एवं ओवर लोडिंग न ले जाने, बिना सीट बैल्ट वाहन न चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन न चलाने हेतु बताया गया। बिना हेलमेट, तीन सवारी के दुपहिया और शराब के नशे में वाहन नहीं चलाएं। गति सीमा पर नियंत्रण रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *