सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई तो सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे

— अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने दो दिन कई गांवों में लगाई चौपाल— ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, विकास के लिए 20 लाख देने की…

— अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने दो दिन कई गांवों में लगाई चौपाल
— ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, विकास के लिए 20 लाख देने की घोषणा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अपने दो दिवसीय ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी भैसियाछाना ब्लाक के कई गांवों में पहुंचे। उन्होंने जगह—जगह चौपालें लगाई और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने 09 ग्राम सभाओं में विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी ​कि अगर प्रदेश सरकार ने क्षेत्र की जनसमस्याओं का निराकरण में गंभीरता नहीं दिखाई, तो वे जन सहयोग से सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

विधायक मनोज तिवारी ने विधानसभा के दूरस्थ भैसियाछाना विकासखंड के नौ ग्रामसभाओं में पहुंचकर जनसमस्याएं सुनने के लिए जन चौपाल लगाई। उन्होंने विधानसभा के ग्रामसभा थिकलना, बौड़ा, थाला, निशनैली, धौलनैली, कटौजिया, जामड़ी, कोटा, त्रिनैली में भ्रमण किया और ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को चौपाल के जरिये सुना। उन्होंने पेयजल, विद्युत, सिंचाई और पीएमजीएसवाई से संचालित सड़कों की समस्याओं के निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों के साथ कई जगह स्थलीय निरीक्षण भी किया और अधूरे कामों को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

विभिन्न चौपालों में विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि विधानसभा की जनता ने उनके प्रति विश्वास एवं आर्शीवाद दिया है। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के विधायक के तौर पर वह हरसंभव अपनी विधानसभा की समस्याओं के निदान के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रदेश की धामी सरकार के समक्ष अपनी विधानसभा की समस्याओं को विधानसभा और अन्य माध्यमों से उठा रहे हैं। अगर प्रदेश की सरकार ने इन समस्याओं का निराकरण गम्भीरता से नहीं किया, तो वे सड़क से लेकर विधानसभा के भीतर तक संघर्ष को तैयार हैं। जन चौपाल में विधायक मनोज तिवारी ने विभिन्न ग्रामसभाओं के विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 20 लाख रूपये की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपने हर संघर्ष में साथ देने का अनुरोध किया, जिस पर जनता की तरफ से उन्हें सहयोग का आश्वासन मिला। इस अवसर पर ग्रामीण जनता ने अपने विधायक का ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।

श्री तिवारी के साथ इस दौरे में भैसियाछाना कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह सुप्याल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पाण्डेय, त्रिलोचन उप्रेती, कांग्रेस पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरीश भट्ट, गोधन सिंह, कुमार आर्या, केवलानन्द भट्ट, बिहारी लाल, महेन्द्र प्रसाद, गोपाल भट्ट, प्रताप सिंह, हीरा सिंह, गोपाल सिंह, गोधन सिंह, नरेन्द्र वाणी, चन्दन सिंह, नारायण सिंह, पूरन राम, राजेन्द्र राम, बहादुर राम, लीलाधर भटट, नारायण दत भटट, केशव दत भटट, गोपाल दत भटट, भगवान सिंह, राजेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, दनीराम, यशपाल सिंह, नॆन सिंह आदि थे। जन चॊपालों में अनेक ग्रामप्रधान, सरपंच, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित पूर्व पंचायत प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या ग्रामीण जनता उपस्थित रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *