LIVE- IND Vs AUS फाइनल: विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए

अहमदाबाद | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के…

अहमदाबाद | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 4 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया। विराट ने वनडे करियर का 72वां अर्धशतक बनाया। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 9वीं बार 50 से ज्यादा रन बनाए। यह विराट की वर्ल्ड कप में 12वीं फिफ्टी है।

श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कप्तान पैट कमिंस ने जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। उससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा (47 रन) को ग्लेन मैक्सवेल ने ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराया। वहीं, ओपनर शुभमन गिल (4 रन) तीसरी बार मिचेल स्टार्क का शिकार बने। उन्हें एडम जम्पा ने कैच किया।

5वीं बार फिफ्टी से चूके रोहित

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में एक बार भी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने महज 31 बॉल पर 47 रन बनाए, लेकिन 10वें ओवर में ही आउट हो गए। रोहित ने पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।

रोहित टूर्नामेंट की 11 पारियों में 5वीं बार 40 से 49 रन के बीच के स्कोर में आउट हुए। इससे पहले वे बांग्लादेश के खिलाफ 48, न्यूजीलैंड के खिलाफ 46, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 और सेमीफाइनल में भी 47 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 597 रन बनाए। वे एक वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। रोहित ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में बतौर कप्तान 578 रन बनाए थे।

LIVE – वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी

अहमदाबाद | ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। फाइनल से पहले इस टूर्नामेंट में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मैच हुए हैं। 3 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले बैटिंग का फैसला ही करते। यानी दोनों कप्तानों की मुराद पूरी हो गई। वैसे, रोहित ने इस टूर्नामेंट में 6 बार टॉस जीता और तीन बार बैटिंग और तीन बार बॉलिंग करने का फैसला किया था। हर मैच में टीम इंडिया को जीत मिली।

2011 से लगातार तीन बार फाइनल में टारगेट चेज करने वाली टीम ने खिताबी मुकाबला जीता है, हालांकि इन तीनों मौकों पर टॉस जीतने वाली टीम को हार मिली है।

दोनों टीमें इस प्रकार है :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, ऐडम जैम्पा, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क।

भारत चौथी और ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगा

भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। टीम ने 7 में से 5 फाइनल जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया पिछले 27 साल से वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं हारा है। टीम ने पिछले 24 साल में अपने सभी 4 फाइनल जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में आखिरी हार 1996 में श्रीलंका के खिलाफ मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *