Bageshwar Breaking: छेड़खानी के मामले ने पकड़ा तूल, कालेज में हंगामा

➡️ आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, द्वाराहाट किया संबद्ध ➡️ प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर प्राध्यापक को बर्खास्त करने की मांग ➡️ विश्व हिंदू परिषद…

  • ➡️ आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, द्वाराहाट किया संबद्ध
  • ➡️ प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर प्राध्यापक को बर्खास्त करने की मांग
  • ➡️ विश्व हिंदू परिषद ने आरोपी का पुतला फूंका

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में छात्रा से छेड़खानी करने के आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है। साथ ही प्राध्यापक को हटाकर पीजी कालेज द्वाराहाट में संबद्ध कर दिया गया है। मामला तूल पकड़े रहा। गुस्साए छात्रों ने आज फिर कालेज में प्रदर्शन कर हंगामा काटा। जिसमें पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। छात्रसंघ ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और आरोपी प्राध्यापक को बर्खास्त करने की मांग की। इधर विश्व हिंदू परिषद ने आरोपी शिक्षक का पुतला फूंका।

शुक्रवार को छात्रसंघ के नेतृत्व में छात्रों ने कालेज परिसर पर प्रदर्शन किया। आरोपित प्राध्यापक को बर्खास्त करने की मांग की। इस बीच छात्रों के दो गुटों की आपस में तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें पुलिस ने बीच-बचाव करना पड़ा। पीजी कालेज में प्राध्यापक को बर्खास्त करने की मांग पर छात्रसंघ अड़ा रहा। छात्रसंघ नेताओं ने कहा कि एक ओर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की बात हो रही है, वहीं, एक प्राध्यापक बेटियों का शोषण कर रहा है। ऐसे प्राध्यापक को तत्काल बर्खास्त करना होगा, ताकि वह अन्य जगह ऐसी गंदगी नहीं फैलाए। इस बीच छात्र दो गुटों में भी बंटे नजर आए। एक छात्रा ने कहा कि प्राध्यापक के विरुद्ध चुपचाप कार्रवाई करनी थी। कालेज और छात्राओं की बदनामी हो रही है। जिस पर गुटों में बंटे छात्रों की बीच जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस ने बीच बचाव किया। छात्रों ने कहा कि आरोपित को संबद्ध करने से उनके सुधरने की क्या गारंटी है। इस मौके पर प्रकाश वाच्छमी, हरेंद्र दानू, आशीष कुमार, पूजन तिवारी, नितिन गुरुरानी, हरीश पांडे, मोनिका खाती, वर्षा थापा, सरस्वती नेगी, ललित सिंह, सूरज रावत, अंजलि कपकोटी, दीपक सिंह, हिमांशु जोशी आदि मौजूद थे।

आरोपी शिक्षक राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि बीते 15 सितंबर को एक छात्रा ने प्राध्यापक द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत की और प्राध्यापक की इस हरकत से छात्रा मानसिक प्रताड़ना से गुजर रही है। यह आरोप भी लगाया है कि पहले भी इस प्राध्यापक के ऐसे मामले उजागर हुए हैं। आरोप लगाया कि छात्राओं को प्राध्यापक असाइमेंट जमा करने के लिए अकेले में बुलाकर उनसे छेड़छाड़ करते थे, मगर बदनामी के भय से छात्राएं जुल्म सह जाती थीं। उन्होंने ऐसे प्राध्यापक को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।

उप निदेशक उच्च शिक्षा डा. आरएस भाकुनी ने इस मामले पर कहा है कि महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ समिति की आख्या और छात्रा की शिकायत पर असिस्टेंट प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट संबद्ध कर दिया गया है। इधर, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि आरोपित प्राध्यापक के विरुद्ध धारा 354 में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पीड़ित छात्रों की तहरीर पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है।
प्राध्यापक का पुतला फूंका

महाविद्यालय में छात्राओं से छेड़खानी करने वाले प्राध्यापक के विरुद्ध लोगों का गुस्सा बढ़ते ही जा रही है। विश्व हिंदू परिषद ने असिस्टेंट प्रोफेसर का पुतला फूंका। एसबीआइ तिराहे पर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान कुणाल डयारकोटी, सुमित कठायत, हर्षू, दीपक, लोकेश, योगेश धपोला, सूरज परिहार, हिमांशु दफौटी, करन कठायत, अजय, पंकज परिहार, दीपक रौतेला, नवीन रौतेला, बबलू जोशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *