Big Breaking, Almora : पति ने पत्नी की लोहे के पाइप से पीट-पीटकर कर दी निर्मम हत्या, मकान के निचले तल में बरामद हुआ लहूलुहान शव, पति गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
चौखुटिया में मामूली कहासुनी में एक 64 साल के वृद्ध ने अपनी 57 साल की वृद्धा पत्नी की लोहे के पाइक से पीट—पीटकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौखुटिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छाना, पोस्ट बसभीड़ा में प्रयाग सिंह 64 साल पुत्र स्व. कमल सिंह अपनी पत्नी देवकी देवी उम्र 57 साल के साथ रहते थे। घर पर एकमात्र उनका पुत्र भी उनके साथ रहता है। बताया जा रहा है कि बीती रात अचानक किसी बात पर उनका पत्नी से विवाद हो गया। जिस पर प्रयाग सिंह को अचानक गुस्सा आ गया और उसने घर पर ही रखे एक लोहे के पाइप से तबातोड़ प्रहार कर अपनी पत्नी देवकी देवी की हत्या कर दी। ताजा समाचार के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
पुलिस को किसी ने टैलीफोन पर मामले की सूचना दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष अशोक काण्डपाल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक मृतका देवकी देवी की लाश उसके मकान के बरामदे से लगे प्रथम तल में मिली। उसके सर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।
जिस पर पुलिस ने तत्काल हत्यारोपी प्रयाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी पूर्व सैनिक बताया जा रहा है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है। खास बात यह है कि इस मामले में मृतका के पुत्र योगेश सिंह की तहरीऱ पर थाना चौखुटिया में धारा 302 का मुकदमा दर्ज हुआ है। ताजा समाचार के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
इधर बताया जा रहा है कि मृतका कुछ समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त अवस्था में आ गई थी। जिस कारण उसका आये दिन पति के साथ झगड़ा होने लगा। गत रात्रि भी पति ने किसी बात पर पत्नी को डांटा तो जवाब में वह भी गाली—गलौज करने लगी। पति—पत्नी के बीच यह आपसी विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। फिर गुस्से में होश खो बैठे पति ने पास ही पड़ा एक लोहे का पाइप उठाया और पत्नी पर तबातोड़ प्रहार करने शुरू कर दिये, जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई।

Corona Update : उत्तराखंड में तीन हजार से कम एक्टिव केस, आज मिले 163 नए मामले, 8 मरीजों की मौत
Breaking : परिवार सहित नैनीताल घूमने आये पूर्व आईएएस अधिकारी का आकस्मिक निधन, हार्ट अटैक की सम्भावना