HomeCovid-19किच्छा न्यूज : छात्राओं ने बनाए गए सैकड़ों मास्क का वितरण

किच्छा न्यूज : छात्राओं ने बनाए गए सैकड़ों मास्क का वितरण

क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस

किच्छा । नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं द्वारा बनाए गए सैकड़ों मास्क का वितरण किया गया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 6 , कक्षा 7 तथा कक्षा 8 की छात्राओं को मिड डे मील योजना के तहत खाद्यान्न व धनराशि वितरित की गई । आयोजित कार्यक्रम में करोना संक्रमण रोकने के लिए प्रथम पंक्ति में अपनी सेवाएं दे रहे पुलिसकर्मियों व सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए आभार जताया गया । एनएसएस की छात्राओं तथा शिक्षिकाओं ने फूलों की वर्षा कर करोना योद्धाओं को सम्मानित किया । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में योजना के तहत 525 छात्राओं व उनके परिजनों को खाद्यान्न व नगद धनराशि दी गई । प्रभारी प्रधानाचार्य अंजू सक्सेना तथा पूर्व प्रधानाचार्य शीला रघुवंशी ने बताया कि विद्यालय परिसर में 4 दिनों से खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है । श्रीमती सक्सेना ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी मनोज जौहरी के दिशा निर्देशन में विभिन्न इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा अपने घर में तैयार किए गए 4200 मास्क का वितरण उधम सिंह नगर में किया जा चुका है तथा जन जागरण अभियान चलाकर 4900 लोगों को आरोग्य सेतु एप से जोड़ा गया है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शिक्षिका व खाद्यान्न प्रभारी नीलिमा शर्मा के विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर विद्यालय परिसर में केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई । अपनी शादी की वर्षगांठ को सादगी से मनाते हुए श्रीमती नीलिमा शर्मा ने एनएसएस की दर्जनों छात्राओं व विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देकर उनका उत्साहवर्धन कर आभार जताया । इस मौके पर नीता सहगल , दीपिका जोशी , नीरू पाल, रोमा गुप्ता , पीयूष वत्सल , एनएसएस अध्यक्ष नशरूम , कोमोलिका , काजल गुप्ता , कोमल यादव , करिश्मा , निशा कश्यप, लता विश्वास , सपना शुक्ला, निशा , उमा पाल , प्रोमिला मंडल , विशुका आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments