Big Breaking Almora : विश्वनाथ की पवित्र नदी में मृत मिलीं सैकड़ों की तादात में मछलियां, जांच में जुटी पुलिस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां विश्वनाथ घाट के निकटवर्ती शिवमंदिर के पास सैकड़ों की तादात में कई कुंतल मछलियां मरी मिली हैं। समझा जा रहा है…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां विश्वनाथ घाट के निकटवर्ती शिवमंदिर के पास सैकड़ों की तादात में कई कुंतल मछलियां मरी मिली हैं। समझा जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने देर शाम नदी में जहर डाल अथवा विस्फोट कर इतनी बड़ी संख्या में मछलियों को मार डाला है। उल्लेखनीय है कि यहां विश्वनाथ घाट में मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता है और यहां नदी में हजारों की संख्या में संरक्षित प्रजाति की मछलियां पल रही हैं। जिनको मारना जहां कानूनी दृष्टि से अपराध है, वहीं धार्मिक मान्यता के अनुसार भी एक जघन्य कृत्य और अक्षमय पाप है। चूंकि यहां नदी के बीचोंबीच शिव मंदिर के निकट बना प्राकृतिक तालाब वह पवित्र स्थान है, जहां हिंदू मान्यताओं के अनुसार अपने पितरों का स्मरण करते हुए उनका अंतिम संस्कार किया जाता है। इस पवित्र नदी में मछलियां व बतखें कई सालों से स्वतंत्र विचरण करती आ रही हैं। यहां शवयात्रा में आने वाले लोग अंतिम क्रिया के दौरान इन मछलियों व बतखों को देख एक अद्भुत मानसिक शांति का अनुभव करते हैं। किंतु गत देर शाम जब इलाके के ग्रामीण वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया कि सैकड़ों की तादात में मरी हुई मछलियां नदी में तैर रही हैं, जिन्हें देख कर वह हक्के-बक्के रह गये। जहां कुछ लोग यह देख अफसोस कर रहे थे, वहीं बहुत से लोग बड़े-बड़े कट्टों में मछलियों को भर-भर कर अपने घर भी ले गये। इसके बावजूद कई लोगों को इस बात की आशंका रही कि यदि इन मछलियों को जहर देकर मारा गया है तो इनका सेवन खतरनाक हो सकता है। हालांकि यदि मछलियों के मरने का कोई अन्य प्राकृतिक कारण निकलता है तो यह बात और भी अधिक चिंता में डालने की होगी। अलबत्ता सूचना मिलने पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह घटना गत दिवस बृहस्पतिवार की है और और इस बावत चौकी पुलिस ने अपने स्तर पर पूछताछ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *