Bageshwar: जौलकांडे में वृहद पौधारोपण, हरियाली का संकल्प

— पहाड़ी से नीचे फेंके गए बीज बमसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरहरेला पर्व पर वन विभाग द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत…

— पहाड़ी से नीचे फेंके गए बीज बम
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

हरेला पर्व पर वन विभाग द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, जिलाधिकारी रीना जोशी, एसपी अमित श्रीवास्तव आदि ने पौध रोपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अलावा ढलान वाले पहाड़ी पर बीज बम भी फेंके। रोपित पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया।

जौलकांडे में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष देव ने कहा कि वनों के बगैर प्राणी मात्र की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। अभियान में सभी को बढ़चढ़कर भाग लेना होगा। उन्होंने कहा धरा को हरा-भरा बनाने, जल स्रोत व जल जीवन बचाने हेतु चौड़े पत्तेदार व फलदार पौधे अधिक लगाए जाएं, ताकि जंगली पशु, पक्षी को जंगलों में ही भोजन मिल सके।

जिलाधिकारी जोशी ने कहा कि हरेला पर्व हमारे पर्यावरण व संस्कृति से जुड़ा है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण अनिवार्य रूप से करना चाहिए। पौधों हमें प्राण वायु देते है व पेड-पौधों से ही हमें जल मिलता है इसलिए पेड़-पौधे ही जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि हमें व आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ पर्यावरण, जल हेतु वनों को सहेजकर रखना होगा। इस दौरान पहाड़ी से नीचे की ओर बीज बम फेंके गए, ताकि पहाड़ में बीच पौध बनकर वन का रूप ले सके। इस मौके पर जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी,रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय जगाती, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, ग्राम प्रधान प्रिया उप्रेती, नरेश उप्रेती समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *