Big Breaking : अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर नैनीपुल के पास पहाड़ से गिरा विशाल बोल्डर, रूट डायवर्ट, यह है वैकल्पिक व्यवस्था…..

सीएनई रिपोर्टर सुयलबाड़ी/गरमपानी
बीते 48 घंटों से नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते यहां एनएच पर जगह—जगह पहाड़ों से मलबा गिरने की सूचनाएं मिल रही हैं। वहीं शनिवार को नैनीपुल के पास एक विशालकाय बोल्डर सड़क पर गिर जाने से रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
मौके पर आई जेसीबी से भी यह बोल्डर नही हट पाया, अतएव अब इसको हटाने के लिए पोकलैंड मशीन मंगाई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के चलते पहाड़ दरकने लगे हैं। आज सुबह यहां नैनीपुल के पास एक बड़ा हादसा होते—होते बचा। अचानक तेज आवाज़ के साथ पहाड़ से एक विशालकाय बोल्डर बीच सड़क पर गिर गया। संयोग से जिस वक्त यह बोल्डर गिरा तब यहां से कोई वाहन नही गुजर रहा था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
इधर बोल्डर गिरने व कई स्थानों पर मलबा आने से पाडली व नावली पर भारी जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर आ रूट डायवर्ट कर दिया है। अब भवाली से अल्मोड़ा आने वाले वाहन वाया रामगढ़ होते हुए क्वारब से आयेंगे। वहीं अल्मोड़ा को हल्द्वानी को जाने वाले वाहन क्वारब से रामगढ़ होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे।
इधर तहसीलदार बरखा जलाल ने कहा कि बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट मोड में है। एसडीआरएफ को सक्रिय कर दिया गया है। एनएच पर रातीघाट व काकड़ीघाट के समीप दो जेसीबी तैनात की गई हैं। वह स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की तुलना में मौसम विभाग ने अधिक बारिश की इस साल चेतावनी दी है, जिसके चलते पूरी सावधानी बरती जा रही है।
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
अन्य खबरें
ब्रेकिंग : देश ने एक महान खिलाड़ी खो दिया – प्रधानमंत्री मोदी