आरोप : ग्रामीणों की शिकायत पर बंद हो गया हॉटमिक्स प्लान्ट, अब कंपनी के लोग दे रहे प्रलोभन और धमकियां, कलेक्ट्रेट पहुंचे दर्जनों लोग, सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर रानीखेत/अल्मोड़ायहां रानीखेत तहसील अंतर्गत ग्राम सभा नैनी, पट्टी रियूनी अंतर्गत लगाये गए हाटमिक्स प्लांट का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है…

सीएनई रिपोर्टर रानीखेत/अल्मोड़ा
यहां रानीखेत तहसील अंतर्गत ग्राम सभा नैनी, पट्टी रियूनी अंतर्गत लगाये गए हाटमिक्स प्लांट का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे तमाम इलाके में जबरदस्त प्रदूषण फैल रहा है। वहीं आरोप लगाया कि ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन द्वारा प्लान्ट बंद होने के बाद से इसे दोबारा खोलने के लिए कंपनी के लोगों द्वारा ग्रामीणों को प्रलोभन, धमकियां देने के साथ ही राजनैतिक पहुंच का हवाला भी दिया जा रहा है।
प्रभावित क्षेत्रों से आज बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि गांव की आवसीय बस्ती के मध्य में होट मिक्स प्लान्ट लगाया गया है। यह प्लांट ग्राम सभा नैनी, पट्टी रियूनी, तहसील रानीखेत में कम्पनी द्वारा गांव के मध्य में लगा दिया गया है, जिसके प्रदूषण से ग्राम नैनी के साथ-साथ आस-पास के 4-5 गांव प्रभावित हो रहे हैं। प्लान्ट से 200 मीटर की दूरी पर एक प्राईमरी विद्यालय, एक जूनियर हाईस्कूल तथा एक पब्लिक स्कूल स्थित है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में ग्रामवासियों द्वारा उप जिलाधिकारी को भी सूचित किया गया था। जिस पर उनके द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए इस प्लान्ट को बन्द करवा दिया गया था, लेकिन उप जिलाधिकारी के इस आदेश का पालन ना करते हुए कम्पनी द्वारा पुनः कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। जिस पर क्षेत्र की जनता के विरोध के बाद उप जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से पुनः इस प्लान्ट को बन्द कर दिया गया। इस प्लान्ट से निकलने वाली गैस, धूवें एवं बदबू से स्थानीय लोगो एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। भविष्य में इसके काफी गम्भीर परिणाम हो सकते हैं। इस प्लान्ट को लगाने के लिए निर्धारित मानको को भी ध्यान मे नही रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कम्पनी के लोगों द्वारा ग्रामवासियों को अनेक प्रकार के प्रलोभन, राजनैतिक दबाव एवं धमकियां भी दी जा रही हैं। भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी से भी इन्कार नही किया जा सकता है। उन्होंने डीएम से आग्रह किया कि इस प्लान्ट को यहा से कही दूसरी जगह आबादी से दूर स्थापित करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला, क्षेत्र पंचायत प्रमुख हीरा सिंह रावत, रूप सिंह, रमा देवी, कमल, शारदा देवी, मोहन सिंह, भूपाल सिंह सहित तमाम ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *