HomeBreaking Newsनैनीताल जिले में कल 11 अगस्त को भी स्कूलों में छुट्टी, डीएम...

नैनीताल जिले में कल 11 अगस्त को भी स्कूलों में छुट्टी, डीएम वंदना का आदेश

हल्द्वानी समाचार | जिलाधिकारी वंदना ने भारी बारिश की चेतावनी के चलते कक्षा 1 से 12 तक व आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल 11 अगस्त को अवकाश घोषित किया हैं। यानी कल शुक्रवार को जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

जारी आदेश के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा दिनांक 10 अगस्त 2023 को अपरान्ह 2 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 11 अगस्त 2023 से 14 अगस्त 2023 तक जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई हैं, साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। खबर जारी है…

तत्क्रम में छात्र–छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 11 अगस्त 2023 (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 1 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनांक 11.08.2023 (शुक्रवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। नीचे देखें आदेश…

कल रामनगर में लगेगा स्वरोजगार कैम्प, ऐसे उठाएं विभिन्न योजनाओं का लाभ Click Now
आई फ्लू के लक्षण, पढ़ें इसमें क्या करें क्या ना करें Click Now
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments