हल्द्वानी : निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 80 से अधिक मरीजों की जांच

हल्द्वानी। आज रविवार 15 मई को दमुआदूंगा, शिवपुरी में बख्शी मेडिकोज के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से 2 बजे…

हल्द्वानी। आज रविवार 15 मई को दमुआदूंगा, शिवपुरी में बख्शी मेडिकोज के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक किया गया। इस दौरान शुगर, बीपी, वजन आदि की जांच की गई।

कैंप में सीनियर डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया है, जिसमें सीनियर फिजीशियन डॉ. पी के कुच्छल, सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अंकिता चांदना, सीनियर डायटीशियन पूनम राजपूत एवं डॉ. मनीषा व मिताली थापा उपस्थित रही।

कैंप में 80 से 85 मरीजों का निशुल्क जांच किया गया। अधिकांश मरीज शुगर, वी पी, जोड़ों के दर्द, गठिया एवं पेट की समस्या (गैस कब्ज ) से पीड़ित रहे।

उत्तराखंड : हेमकुन्ट साहिब में प्रतिदिन पांच हजार श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन

हल्द्वानी : मां—बहन की दी गाली देने पर पत्थरों से कुचल कर ही हत्या, हत्यारा गिरफ्तार

फेमस टीवी एक्ट्रेस पल्लवी की मौत, घर पर लटकी मिली लाश, आत्महत्या का अंदेशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *