हल्द्वानी में सरार्फा की 2 दुकानों में दिनदहाडे चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी में सरार्फा की 2 दुकानों में दिनदहाडे चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार…

हल्द्वानी में सरार्फा की 2 दुकानों में दिनदहाडे चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी में सरार्फा की 2 दुकानों में दिनदहाडे चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक, 26 फरवरी को एमबीपीजी कॉलेज के पास संचालित बन्सल ज्वैलेर्स और 12 मार्च को नैनीताल रोड स्थित तनिष्क ज्वैलेर्स में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने तनिष्क ज्वैलेर्स से सोने के छुमके तथा बन्सल ज्वैलेर्स से सोने की अगुंठी चुरा ली थी।

पुलिस ने दोनों ही घटनास्थलों में दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का खंगाला तथा दोनों घटनाओं में 1 ही चोरी के गैंग का शामिल होनी की आशंका पर हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी द्वारा उ.नि. प्रकाश पोखरियाल, प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव के नेतृत्व में टीम गठित की। साथ ही तलाशी हेतु एसओजी को भी लगाया गया। पुलिस टीम ने लगभग 50 सीसीटीवी खंगाले।

जहां बीती रात पुलिस ने शातिर आरोपी को आवास विकास तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान संदीप कुमार पुत्र सुरेश चन्द निवासी गोल्चयू मंदिर के सामने आवास विकास कॉलोनी हल्द्वानी के रूप में हुई। चोरी के सम्बन्ध में 19 मार्च को हल्द्वानी कोतवाली में मु.अ.सं.-148/23 तथा 149/23 धारा 380 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस टीम में प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, उ.नि. राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी, महिला उ.नि. मंन्जू ज्याला, हे. कानि. इसरार नबी, हे. कमल पाण्डेय, कानि. संजीव कुमार, कानि. प्रकाश बडाल, कानि. दिनेश नगरकोटी, हे. कानि. कुन्दन कठायत एसओजी, कानि. भानू प्रताप एसओजी, कानि. अशोक रावत एसओजी शामिल रहे।

केदारनाथ पैदल मार्ग पर ग्लेशियर टूटा, आवाजाही बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *