हिमाचल प्रदेश अपडेट : किन्नौर हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत, खोज एवं बचाव अभियान चौथे दिन भी जारी

शिमला। हिमाचल के किन्नौर जिले में भूस्खलन हादसे में आज चौथे दिन दो और शव मिलने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई…

शिमला। हिमाचल के किन्नौर जिले में भूस्खलन हादसे में आज चौथे दिन दो और शव मिलने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है जबकि लगभग 15 लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

बुधवार को रिकांगपियो-शिमला मार्ग पर पहाड़ी से चट्टानें गिरने की चपेट में एचआरटीसी की एक बस समेत कुछ वाहन आ गये थे। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोक्टा ने बताया कि आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम का राहत व बचाव अभियान आज चौथे दिन जारी रहा।

मौसम अपडेट : उत्तराखंड में 15 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

कल तक 13 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था। मलबे में 15 के अब भी दबे होने की आशंका है। बस के अलावा एक टेंपो, दो कारें, एक आल्टो को निकाला गया है। मौके पर अब भी 10 एम्बुलेंस, 4 अर्थ रिमुर्र, आईटीबीपी के 52 जवान, पुलिस के 30 और एनडीआरएफ के 56 जवान राहत कार्य में जुटे हुए है।

सूत्रों के अनुसार मलबे में दबे लोगों को खोजना जिला प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है क्योंकि बार-बार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं।

उत्तराखंड हृदयविदारक : चार माह के मासूम को छोड़ मां ने फांसी लगा दे दी जान

उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों के बंपर प्रमोशन, देखिए लिस्ट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *