Almora: ‘हिलदाना’ कंपनी पहाड़ में रोजगार देने में होगी मददगार

— कुंजवाल ने किया डोल में कंपनी का उद्घाटन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत संचालित ‘हिलदाना’ रियल स्पाइस एंड फूड्स कंपनी का उद्घाटन…

— कुंजवाल ने किया डोल में कंपनी का उद्घाटन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत संचालित ‘हिलदाना’ रियल स्पाइस एंड फूड्स कंपनी का उद्घाटन डोल आश्रम में हो चुका है। इसका शुभारंभ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘हिलदाना’ कंपनी पहाड़ में रोजगार देने में काफी मददगार साबित होगी।

उद्घाटन समारोह में कम्पनी की प्रबंध निदेशक माया फर्त्याल ने बताया कि वर्तमान में उनकी कंपनी लमगड़ा निकट डोल आश्रम से संचालित हो रही है तथा उच्च गुणवत्ता युक्त मसाले, मिर्च, धनिया, हल्दी, गर्म मसाला, मीट मसाला खड़ा मसाला, सूखे मेवे, बेसन व आटा आदि उत्पाद बाजार में उतार रही है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य अगले दो वर्षों में उच्च गुणवत्ता वाले 40 उत्पाद बाजार में लाने का है जो पूरी तरह शुद्ध और उच्च मानकों पर आधारित होंगे। भविष्य में हिलदाना स्थानीय काश्तकारों से जैविक उत्पाद खरीदकर उनको बाजार में उपलब्ध कराने का काम भी करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘हिलदाना’ कंपनी पहाड़ में रोजगार उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगी।

कम्पनी उद्घाटन के मौके पर अधिवक्ता डा. हयात सिंह रावत, सुन्दर सिंह फर्त्याल, हरीश सिंह सिजवाली, दीवान सतवाल, कल्याणिका आश्रम के गोपाल दास मनोज रावत, मदन सिंह रावत, ग्राम प्रधान डोल चतुर सिंह फर्त्याल, क्षेत्र पंचायत सदस्य कनरा दिनेश बोरा, पान सिंह बोरा, भुवन चंद्र पांडेय, रमेश बिष्ट, सुनील पांडेय, दयाल पांडेय व विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *