Almora/Bageshwar: ब्लड बैंक में खून का पता चला, तो रक्तदान को पहुंच गई पुलिस, उधर ड्यूटी से खून देने अस्पताल पहुंचा जवान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरअल्मोड़ा व बागेश्वर पुलिस ने एक बार फिर मानवता का ​बड़ा धर्म निभाया है। मामला राशन बांटने का नहीं है बल्कि खून देने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
अल्मोड़ा व बागेश्वर पुलिस ने एक बार फिर मानवता का ​बड़ा धर्म निभाया है। मामला राशन बांटने का नहीं है बल्कि खून देने का है।

अल्मोड़ा: यहां पुलिस के सोशल मीडिया सैल को सूचना मिली कि ब्लड बैंक अल्मोड़ा में ए—पॉजिटिव रक्त की बहुत कमी चल रही है। जिस कारण मरींजो को इस ग्रुप का खून नहीं मिल पा रहा है। इस पर अभिसूचना निरीक्षक कमल कुमार पाठक एवं अनुचर मनोज कुमार दुर्गापाल तुरन्त जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पहुंचे और उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान किया। श्री पाठक ने अन्य लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की है।

बागेश्वर: पुलिस लाइन बागेश्वर को सूचना मिली कि जिला चिकित्सालय में एक मरीज को उपचार के लिए बी—पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है। प्रतिसार निरीक्षक ने पुलिस लाइन रक्तदान के सम्बन्ध में स्टाफ को जानकारी दी। इस पर पुलिस लाईन में नियुक्त आरक्षी उमेश गिरी ड्यूटी से ही बिना देर किए जिला चिकित्सालय में पहुंच गए और उपचार के लिए बालिका 01 यूनिट बी—पॉजिटिव रक्तदान किया। इसके लिये बालिका के परिजनों ने पुलिस की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *