Almora Breaking: बाइक में ढो रहे थे डेढ़ लाख से अधिक का गांजा, मोहान में दबोचे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलांतर्गत दो युवक पुलिस ने दबोचे हैं, जो बाइक में डेढ़ लाख रुपये से अधिक का गांजा तस्करी कर रहे थे। उत्तर प्रदेश…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलांतर्गत दो युवक पुलिस ने दबोचे हैं, जो बाइक में डेढ़ लाख रुपये से अधिक का गांजा तस्करी कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के निवासी इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनका दुपहिया सीज कर लिया गया है।
आगामी विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद के हर बैरियर एवं थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग चल रही है। साथ ही युवाओं को नशे से बचाने के लिए चल रहे अभियान ‘Youth Against Drugs’ के तहत कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज जिले के थाना भतरौजखान की पुलिस, FST, SST की संयुक्त टीमों ने मोहान सहायता केन्द्र पर चेकिंग की, तो इस दौरान मोटरसाईकिल संख्या UK 06-S-0423 में सवार 02 युवकों के कब्जे से कुल 10.390 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ थाना भतरौजखान में NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। साथ ही नशा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।

थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने बताया कि दोनों व्यक्ति गांजा अधिक दामों में बेचने हेतु मुरादाबाद ले जा रहे थे, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये है। विक्रेता एवं खरीददार की भूमिका की जांच की जा रही है। आगामी चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष कराये जाने हेतु लगातार बैरियरों पर FST एवं SST एवं अर्द्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त रूप से सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।
आरोपी युवकों में मो. आरिफ—I (22 वर्ष) पुत्र लईक निवासी ग्राम फौलादपुर, ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश तथा मों आरिफ—II (23 वर्ष) पुत्र महमूद हसन निवासी बिजलीघर के पीछे नई बस्ती वार्ड नंबर 22, ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश शामिल हैं। बरामद गांजे की कीमत 1,55,850 रूपये आंकी गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरोंजखान अनीश अहमद, मजिस्ट्रेट FST रमेश चन्द्र जोशी, एसआई विनोद घई, हेड कांस्टेबिल प्रो. करतार सिंह, सुरेश कोरंगा, कांस्टेबिल संदीप सिंह, ASI ITBP हरबीर सिंह, कांस्टेबिल गोपाल सिंह, नरेश कुमार व राजेन्द्र कुमार आदि शाामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *