UPWWA अल्मोड़ा ने किया गौरवान्वित, गदगद अल्मोड़ा पुलिस ! जिलाध्यक्ष हेमा बिष्ट राज्यपाल द्वारा RUNNING TROPHY से सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/देहरादून डॉ. अलकनंदा अशोक द्वारा गठित Uttarakhand Police Wives Welfare Association की अल्मोड़ा इकाई ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करके अल्मोड़ा पुलिस…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/देहरादून

डॉ. अलकनंदा अशोक द्वारा गठित Uttarakhand Police Wives Welfare Association की अल्मोड़ा इकाई ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करके अल्मोड़ा पुलिस का गौरव बढ़ाया है। जिलाध्यक्ष हेमा बिष्ट, नोडल अधिकारी जीतेंद्र पाठक व पीआरओ एसएसपी हेमा ऐठानी ने उत्कृष्ट कार्य के चलते प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिस पर आज UPWWA अल्मोड़ा की जिलाध्यक्ष श्रीमती हेमा बिष्ट को राज्यपाल द्वारा RUNNING TROPHY से किया सम्मानित किया गया।


उल्लेखनीय है कि UPWWA उत्तराखंड की अध्यक्ष डॉ. अलकनन्दा अशोक द्वारा पुलिस परिवारों को एक बैनर के नीचे लाने तथा आपसी समन्वय व सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपवा का गठन किया गया है। उपवा के गठन से अभी-तक पुलिस कर्मियों के परिवारों के कल्याण, मनोरंजन, कौशल विकास तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न गतिविधियां तथा प्रतियोगिताएं उपवा के बैनर तले आयोजित की गयी हैं।

कार्यकारिणी समिति उपवा द्वारा उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले जनपदों, वाहिनीयों को Running Trophy देने का निर्णय लिया गया था। जिलाध्यक्ष उपवा अल्मोड़ा श्रीमती हेमा बिष्ट धर्मपत्नी एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट, नोडल अधिकारी उपवा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा जीतेन्द्र पाठक तथा पीआरओ एसएसपी अल्मोड़ा हेमा ऐठानी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के दिशा—निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद अल्मोड़ा द्वारा उत्कृष्ट कार्य के चलते प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है।

UPWWA अल्मोड़ा को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिलाध्यक्ष UPWWA अल्मोड़ा हेमा बिष्ट को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित रैतिक परेड के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल उत्तराखण्ड गुरमीत सिंह द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. अलकनंदा अशोक की गरिमामयी उपस्थिति में विजेता की ट्राफी सौंपी गई। अल्मोड़ा पुलिस एवं जनपद अल्मोड़ा के निश्चित रूप से यह एक गौरवशाली पल है। हम सीएनई परिवार की ओर से इस बड़ी उपलब्धि पर अल्मोड़ा पुलिस को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *