Almora Breaking: जिले के लापता युवती नौ माह बाद यहां से हुई बरामद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
घर से नौ महीने पहले गायब हुई युवती को आखिरकार पुलिस ने ढूंढ ही लिया। पुलिस उसे मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर ले आई और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वह अपनी बुआ के यहां मिली, बताया गया है कि घर से नाराज होकर चले गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सोमेश्वर क्षेत्र की एक युवती के घर से 09 माह पूर्व कहीं चले गई थी। उसके परिजनों ने इसकी तहरीर थाना सोमेश्वर में दी थी। इस पर अज्ञात के खिलाफ धारा 365 भादवि के तहत दर्ज हुआ। सोमेश्वर पुलिस लगातार गुमशुदा युवती की तलाश में जुटी थी। इसके लिए पुलिस टीम ने देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर व उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर दविश भी दी।
सोमेश्वर थाना पुलिस टीम ने अथक प्रयास के चलते विगत 09 माह से गुमशुदा युवती को मुरादाबाद, उ.प्र. से सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष विजय नेगी के अनुसार युवती ने पूछताछ पर बताया कि वह नाराज होकर घर से अपनी बुआ के पास मुरादाबाद चली गई थी। पुलिस टीम उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, आरक्षी गोपाल गिरी व श्रवण सैनी शामिल रहे।