Road Rage Haldwani : स्कूटी की टक्कर पर युवक पर हेलमेट से बेरहमी से प्रहार, मौत

📌 युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम ✒️ दो युवक गिरफ्तार Road Rage Haldwani : सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। आपस में स्कूटी टकराने…

Road Rage : स्कूटी की टक्कर पर युवक पर हेलमेट बेरहमी से प्रहार, मौत, दो गिरफ्तार

📌 युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम

✒️ दो युवक गिरफ्तार

Road Rage Haldwani :

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। आपस में स्कूटी टकराने पर तीन लड़कों ने दो युवकों पर हेलमेट से बेरहमी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से चोटिल युवक को अस्पताल भर्ती किया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस व एसओजी टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि अन्य महानगरों की तरह अब हल्द्वानी में भी रोड रेज की घटनाएं आम हो चुकी हैं। जरा से बात पर लोग एक—दूसरे से मारपीट व गाली गलौज पर उतर आते हैं। ऐसे ही एक मामले में स्कूटी टकराने के मामूली विवाद में युवकों ने अन्य युवक पर हेलमेट से तबाड़तोड़ प्रहार कर दिए। उपचार के दौरान युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

मृतक की माता ने थाने में दी थी तहरीर

पुलिस के अनुसार 28 मई 2024 को लीला देवी पत्नी स्व. नन्दा बल्लभ पांडे निवासी बमेठा बंगर केशव (नारायणपुरम गुमटी) थाना लालकुआं (हल्दूचौड़) जनपद नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी पर एक लिखित तहरीर दी गई। जिसमें बताया गया कि गत 07 मई, 2024 को उनके पुत्र संजय पाण्डे उम्र 32 वर्ष व उसके मित्र संजय जोशी उर्फ सोनू जोशी के साथ महेन्द्र, कुंदन व बालम नामक व्यक्तियों द्वारा हैलमेट के साथ मारपीट की गयी।

मारपीट के दौरान हैलमेट से आयी चोटों के कारण उनके पुत्र को उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां दौराने उपचार 13 मई, 2024 को उनके पुत्र संजय पाण्डे की मृत्यु हो गयी। तहरीर के आधार पर धारा 302 भादवि बनाम महेन्द्र, बालम, कुन्दन मुकदमा पंजीकृत किया गया।

दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। आरोपी महेंद्र सिंह एवं कुंदन सिंह को गौलापार कुंवरपुर को जाने वाली मुख्य सड़क से 100 मीटर आगे गिरफ्तार किया गया तथा महेन्द्र सिंह बिष्ट की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त हेलमेट बरामद किया गया।

लड़कों ने पुलिस पूछताछ में कही यह बात

पूछताछ पर बताया कि स्कूटी टकराने पर हुए आपसी बहसबाजी में गुस्से में हेलमेट से वार किया गया। महेंद्र पूर्व पिज़्ज़ा शॉप में काम करता था तथा कुंदन सिडकुल सितारगंज में काम करता है। अब पुलिस की गिरफ्त में आ गए। इनके तीसरे साथी की भी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी। उक्त युवक सेना में है और ड्यूटी ज्वाइन करने चला गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  • महेन्द्र सिंह बिष्ट उम्र- 35 वर्ष पुत्र भूपाल सिंह निवासी ग्राम चौसला थाना मुखानी जनपद नैनीताल
  • कुंदन सिंह उम्र- 24 वर्ष पुत्र श्याम सिंह निवासी मानपुर गौलापार थाना चोरगलिया जिला नैनीताल
  • पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक महेंद्र प्रसाद, विजय मेहता प्रभारी चौकी मंडी, उनि संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी, हेड कांस्टेबल राम सिंह अधिकारी कोतवाली हल्द्वानी तथा कांस्टेबल चंदन नेगी, अरविंद, अरुण व इसरार नबी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *