हाईवे पर अजगर : वाहन चालकों ने दिया मानवता का परिचय, रोक दिया ट्रेफिक

सीएनई डेस्क। लक्सर हरिद्वार स्टेट हाईवे पर गत देर शाम एक विशाल अजगर सड़क पर आ गया। इस बीच एक ट्रक चालक की नजर इस…

अजगर के लिए रोक दिया ट्रेफिक

सीएनई डेस्क। लक्सर हरिद्वार स्टेट हाईवे पर गत देर शाम एक विशाल अजगर सड़क पर आ गया। इस बीच एक ट्रक चालक की नजर इस पर पड़ गई। अजगर की जान बचाने के लिए तमाम चालकों ने यहां अपने—अपने वाहन रोक दिये। जिससे अजगर को सुरक्षित सड़क पार कर जंगल की ओर जाने का मौका मिल पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर हरिद्वार स्टेट हाईवे पर पीपली गांव के पास विशालकाय अजगर निकलने से काफी समय तक यातायात प्रभावित रहा। यह अजगर हाईवे के बीचो-बीच आ गया। जिस कारण लोगों ने मानवता के चलते अपने—अपने वाहन रोक दिए। यदि यातायात नहीं रुकता तो किसी भारी वाहन के नीचे आने से अजगर की जान जा सकती थी।

करीब घंटे भर बाद अजगर ​के हाईवे किनारे गन्ने के खेत में घुस जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। तब जाकर यातायात सुचारु हो पाया। बता दें कि अकसर गर्मियों के दिनों में अजगर व अन्य सांप अपने बिल से से बाहर निकल आते हैं। जिसके बाद उनका इंसानों से आमना—सामना हो जाता है।

गर्मियों में अजगर—सांप बाहर क्यों निकलते हैं !

अकसर आपने देखा होगा कि गर्मी के मौसम में सांप काटने की घटनाएं ज्यादा होती हैं। जिसका कारण यह है कि ठंड के दिनों में पर्याप्त एनर्जी नहीं मिलने से सांप का मेटाबॉलिज्म बहुत स्लो हो जाता है, इसलिये वे न तो तेजी से भाग सकते हैं और न शिकार कर सकते हैं। ज्यादातर वक्त सोते हुए बिताते हैं। इसके विपरीत गर्मी शुरू होते और तापमान बढ़ते ही ये अपने बिल से बाहर निकल आते हैं। चूंकि गर्मी के दिनों में सांप को पर्याप्त एनर्जी मिलती है और उनका मेटाबॉलिज्म बूस्ट हो जाता है, इसलिये वे हाइपर एक्टिव हो जाते हैं। शिकार की तलाश में निकलते हैं और प्रजनन भी करते हैं।

ठंडी जगह को तलाशते हैं सांप

विशेषज्ञों के अनुसार तापमान बढ़ने के साथ सांप का शरीर भी गर्म होने लगता है, जिससे उनकी मृत्यु भी हो सकती है। अतएव तापमान में बढ़ोतरी के साथ सांप, ठंडी जगह की तलाश में अपने बिल से बाहर आ जाते हैं और रिहायशी इलाकों के आसपास दिखाई देने लगते हैं। एक वैज्ञानिक अध्यन क अनुसार गर्मी के दिनों में दैनिक तापमान में प्रत्येक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ सांप के काटने का चांस लगभग छह प्रतिशत बढ़ता जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *