👉 पिंडर व सरयू की घाटियों में जबर्दस्त हिमपात, निचले हिस्सों में बारिश
👉 पारा काफी नीचे गिरा, सर्द हवाओं ने बढ़ाई जनमानस की मुश्किलें
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर जनपद में बुधवार से मौसम ने करवट बदली। जनपद के कपकोट तहसील के सुदूर पिंडर घाटी व सरयू घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात हो रहा है, वहीं निचले इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश के साथ ही हिमपात से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लोग लिए हीटर, अलाव आदि का उपयोग कर रहे हैं।
बारिश और बर्फबारी को लेकर मौमस विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुवी है। कपकोट तहसील में तीन हजार मीटर की उंचाई पर चिल्ठा मंदिर के साथ ही जातोली, पंखुआ फुरकिया और पिंडारी जीरो प्वाइंट में सुबह से हिमपात हो रहा है। वहीं जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम विभाग ने पूर्व में चेतावनी जारी की थी। जिले की सभी तहसीलों में बारिश हो रही है। तहसील कपकोट के उच्च हिमालयी गांवों में हिमपात के समाचार मिले हैं। उन्होंने बताया कि मौसम को देखते हुवे सभी विभागों को अलर्ट में रखा गया है। वही उच्च हिमालयी क्षेत्र में बसे गांवों में मार्च तक का राशन पहले ही पहुंचा दिया गया है। रुक रुक हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी ली लहर छाई हुई।