ओखलकांडा में भारी बारिश ने मचाई तबाही, मार्ग में भारी मलबा, कटा संपर्क

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल यहां नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक में आज भारी बारिश से जन जीवन अस्त—व्यस्त हो गया। अतिवृष्टि के चलते यहां बादल फटने…

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल

यहां नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक में आज भारी बारिश से जन जीवन अस्त—व्यस्त हो गया। अतिवृष्टि के चलते यहां बादल फटने का जैसा नजारा देखा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को ओखलकांडा ब्लॉक के ल्वाड़ डोबा में लोहाखाम मंदिर की पहाड़ी के निचले इलाके में अचानक हुई भारी बारिश ने जन जीवन अस्त—व्यस्त कर दिया। बादल फटने की आशंका से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस बीच ओखलकांडा—गोनियारो मार्ग में पहाड़ी से पानी के साथ बहते हुए भारी मलबा आ गया। जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

काफी लोगों ने अपने वाहन छोड़ पैदल यात्रा की और बड़ी मुश्किल से गंतव्य तक पहुंचे। बताया जा रहा है कि लोहाखाम मंदिर के निचले इलाके में बारिश से सर्वाधिक नुकसान हुआ है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार मार्ग बंद हो जाने से खनस्यू, पतलोट, डालकन्या, ल्वारडोबा, गोनियारो सहित आधे दर्जन से अधिक गांवों का मुख्य सड़क मार्ग से संपर्क पूरी तरह कट गया है। ज्ञात रहे कि नैनीताल जनपद का ओखलकांडा क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। याद दिला दें कि गत वर्ष 2021 के अक्टूबर माह में यहां अतिवृष्टि ने भयानक रूप ले लिया था। तब कई भवन बादल फटने के बाद ढह गये थे और कई लोगों की मौत भी हुई थी। यहां साल 2021 में ओखलकांडा ब्लॉक के थलाड़ी गांव में हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

इधर अतिवृष्टि के बाद सड़क मार्ग बंद हो जाने से स्कूल हेल्थ आरबीएसके की टीम जो कि गांव में स्वास्थ्य जांच हेतु जा रही थी को आधे रास्ते से वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा। इस टीम में चार लोग शामिल थे। टीम के सदस्यों के अनुसार मार्ग के अब जल्द खुल पाने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *