Bageshwar News: डीडीओ तिवारी को भावभीनी विदाई और संगीता का स्वागत, अब अल्मोड़ा के डीडीओ होंगे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजनपद में कार्यरत जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी का इसी पद पर अल्मोड़ा स्थानांतरण हो गया है जबकि संगीता आर्या को बागेश्वर का…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में कार्यरत जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी का इसी पद पर अल्मोड़ा स्थानांतरण हो गया है जबकि संगीता आर्या को बागेश्वर का नया जिला विकास अधिकारी बनाया गया है। श्री तिवारी के अल्मोड़ा स्थानांतरण होने पर विकास भवन में कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी और नवागंतुक डीडीओ संगीता आर्या का स्वागत किया।

विकास भवन सभागार में आयोजित विदाई समारोह में श्री तिवारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को समय का बेहतर प्रबंधन व समन्वय बनाकर कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने अधिकारियों से अफसरशाही की जगह प्रबंधकीय गुणों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आदरभाव बनाते हुए समर्पणभाव से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि विकास विभाग प्रशासन और जिला प्रशासन के बेहतर समन्वय से जनपद की प्रगति निरन्तर बढ़ी है। सदैव टीम भावना से कार्य सफल होते हैं।
इस मौके पर नवागंतुक जिला विकास अधिकारी संगीता आर्य ने सभी कर्मचारियों से मिलकर कार्य करने एवं शासन के निर्देशों का समयबद्धता से पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का काम प्रभावित नहीं होने पाए, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। विदाई कार्यक्रम में स्टाफ की ओर से श्री तिवारी को प्रतीक चिन्ह भेंट किए। समारोह में सहायक निबंधक एमएस मर्तोलिया, डॉ. कमल पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम चंद्र तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बिष्ट, परियोजना अधिकारी उरेडा रॉकी कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, कविन्द्र सिंह रावत, सहायक खंड विकास अधिकारी केडी जोशी, बीबी जोशी, ख्यालीराम, विकास विभाग के संतोष जोशी, नरेंद्र पालनी, तारा राम प्रकाश जोशी, सहायक अभियंता सुनील कुमार दताल एवं ग्राम विकास अधिकारी गोकुल रावत, सुरेन्द्र बिष्ट विक्रम सिंह हिमांशु नेगी और अन्य लोग उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद पांडेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *