AlmoraBreaking NewsUttarakhand

स्वास्थ्य मंत्री को अल्मोड़ा में प्रवेश नहीं करने देने की धमकी

— कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने किया ये ऐलान
— मेडिकल कालेज से एक साथ 12 चिकित्सकों के तबादले से रोष
— धामी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला फूंका

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: स्वास्थ्य मंत्रालय उत्तराखंड द्वारा सोबन सिंह जीना मेडिकल कालेज अल्मोड़ा से एकमुश्त एक दर्जन बांडधारी रेजीडेन्स चिकित्सकों का स्थानांतरण कर दिए जाने के खिलाफ आज कांग्रेस ने यहां सड़क पर प्रदर्शन किया और धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश का इजहार किया। इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत का पुतला फूंका और उन्हें अल्मोड़ा में प्रवेश नहीं करने देने का ऐलान कर डाला।

तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसजन यहां चौघानपाटा में एकत्रित हुए और उन्होंने मेडिकल कालेज से एक साथ 12 चिकित्सकों का तबादला किए जाने की खिलाफत की। उन्होंने धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि धामी सरकार द्वेष भावना से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का ताजा उदाहरण अल्मोड़ा मेडिकल कालेज से एक साथ 12 चिकित्सकों को तबादला होना है, जबकि मेडिकल कालेज पूरी तरह अस्तित्व में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही इन चिकित्सकों के स्थानांतरण रद्द नहीं हुए, तो स्वास्थ्य मंत्री/ अल्मोड़ा के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत का जमकर विरोध होगा और उन्हें अल्मोड़ा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी ने कहा कि गत 06 साल से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। अल्मोड़ा मेडिकल कालेज से अल्मोड़ा सहित बागेश्वर, पिथोरागढ़, चमोली व चम्पावत की जनता को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन धामी सरकार पर्वतीय जनमानस की जनता के साथ षड्यंत्र रचकर मेडिकल कालेज के संचालन में षड्यंत्र रच रही हैं। जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। पूर्व प्रांतीय सचिव त्रिलोचन जोशी ने कहा कि धामी सरकार से स्वास्थ्य मंत्रालय जैसा अहम् विभाग नहीं संभल पा रहा हैं। उन्होंने कहा कि धामी सरकार जनता की जनभावनाओं के साथ बड़ा खिलवाड़ करके जनता के प्रति दमनात्मक रवैया अपना रही हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों के स्थानांतरण से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवायें ठप्प हो जायेंगी। जिसे जनहित में कांग्रेस पार्टी कतई नहीं स्वीकारेगी। उन्होंने कहा कि धामी सरकार महज विज्ञापनों तक सीमित है। श्री जोशी ने कहा कि सरकार को तत्काल निर्णय लेकर एक दर्जन चिकित्सकों के स्थानांतरण रद्द करने चाहिए।

पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज सनवाल, अख्तर हुसैन, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पवन महरा, विधानसभा युकां अध्यक्ष विपुल कार्की, जिला महिला महामंत्री राधा बिष्ट, सरस्वती, छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज कार्की, धीरेन्द्र गेलाकोटी, वैभव पाण्डेय, अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष किशन लाल, नगर उपाध्यक्ष एनडी पाण्डेय, भीमा पवार, बीके पाण्डेय, निजाम कुरैशी, अरविन्द रौतेला, संजय दुर्गापाल, महेश आर्या, अम्बीराम, देवेन्द्र बिष्ट, विनोद वैष्णव, मनोज बिष्ट, लोकेश तिवारी, विक्रम बिष्ट, ललित सतवाल, प्रदीप बिष्ट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील सिंह, अशोक ग्वासकोटी, संजू सिंह, बाला रावत, नितिन रावत, राहुल खोलिया, अमित बिष्ट, संजीव कर्मयाल, शेखर पाण्डेय, गिरीश जोशी, बसन्त बल्लभ भट्ट, दीवान राम आदि मॊजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती