वाराणसी न्यूज़ : आशापुर आरओबी बनकर तैयार, इंतजार अब आधिकारिक उद्घाटन का

वाराणसी। पचास करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी वाया गाजीपुर मार्ग पर निर्माणाधीन आशापुर रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सेतु निगम को 15 जून तक इस कार्य को हरहाल में पूरा कराने का निर्देश दिया था। रेलिंग की रंगाई पोताई तेजी से जारी है। निगम के अफसरों का कहना है कि तय अवधि में फिनिशिंग समेत अन्य कार्य मुकम्मल हो जाएगा। इस आरओबी के बनने से आशापुर चौराहे पर आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। गाजीपुर वाया वाराणसी जाने की राह आसान होगी। साथ ही पर्यटन स्थल सारनाथ की राह और सुलभ हो जाएगी।
इस परियोजना की स्वीकृति जनवरी, 2018 में मिली थी। प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया था। परियोजना पर मई 2018 से कार्य शुरू हुआ। निर्माण प्रारंभ से लगायत अंत तक तमाम परेशानियां खड़ी हुई। कभी अतिक्रमण बाधा बनी तो कभी कोविड संक्रमण। कोविड संक्रमण की पहली लहर में भी काम रूका। दूसरी लहर ने भी इसे प्रभावित किया। दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य की वजह से भी काम में रूकावट आई।
फरवरी 2021 में इस परियोजनाओं को पूर्ण हो जाना चाहिए था लेकिन इन बाधाओं की वजह से चार माह देरी हुई। मुख्यमंत्री ने लगभग तीन बार इस आरओबी का निरीक्षण किया। बहरहाल, 14 पिलर पर टिका 680 मीटर लंबाई वाला आरओबी पूरी तरह तैयार है। उद्घाटन की राह देख रहा है।
यूपी ब्रेकिंग : सीएसआर फंड दुगना करने के लालच में हुई थी पीएनबी के प्रबंधक की हत्या, 6 गिरफ्तार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ऐलान : गुजरात की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP
ब्रेकिंग : युवक ने पहले परिवार के तीन लोगों की हत्या, बाद में खुद भी दी जान
यूपी : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
अविश्वसनीय : यूपी का ‘प्रतापगड़’ ! जहां आने को तैयार नही एक भी IPS अफसर, पढ़िये पूरी कहानी….