Almora News: कैंप में वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य जांचा

— साप्ताहिक बैठक में उठाया जल मूल्य वृद्धि का मसलासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावरिष्ठ नागरिकों की संस्था डे केयर सेंटर अल्मोड़ा की साप्ताहिक बैठक में इस बार…

— साप्ताहिक बैठक में उठाया जल मूल्य वृद्धि का मसला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ नागरिकों की संस्था डे केयर सेंटर अल्मोड़ा की साप्ताहिक बैठक में इस बार जल मूल्य वृद्धि का मुद्दा प्रमुखता से उठा। पालिका सभागार में ही रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।

नगरपालिका सभागार में सम्पन बैठक में संस्था के अध्यक्ष हेम जोशी ने कहा कि प्रति वर्ष जल मूल्य बृद्धि की जा रही है, जो गलत है। सभी ने कहा कि जल की खपत के अनुसार ही जल मूल्य लिया जाना चाहिए। संस्था ने इस आशय का एक ज्ञापन गत 22 जून को शासन को भेजा है। बैठक में नर्सिंग कालेज की छात्राओं को हो रही यातायात असुविधा की ओर भी ध्यान खींचा गया। मांग की गई कि नर्सिंग छात्राओं के लिए मेडिकल कालेज प्रशासन यातायात की उचित व्यवस्था करे।

नगर पालिका सभागार में रेडक्रास सोसायटी के सौजन्य से सूक्ष्म कैंप आयोजित किया गया। जिसमें पहुंची स्वास्थ्य टीम ने वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य जांचा। जिसमें हिमोग्लोबिन, शुगर, बीपी आदि की जांच की गई। इस दौरान डा. जेसी दुर्गापाल, आनंद सिंह बगडवाल, पीएस सत्याल, चन्द्रमणि भट्ट, आनन्द बल्लभ लोहनी, गजेन्द्र सिंह नेगी, जीसी जोशी, नवीन लाल साह, लीला खोलिया, गिरीश चन्द्र जोशी, रीता दुर्गापाल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, हंसा पाण्डेय, मनोहर सिह नेगी, मोहन सिंह नेगी, नवीन पाठक, त्रिलोक सिंह कड़ाकोटी, शंकर दत्त भट्ट, आशा कर्नाटक, शान्ति साह, पुष्पा सती, सुनयना मेहरा, आशा पंत, आनन्दी वर्मा, प्रकाश जोशी, चम्पा सुयाल आदि ने स्वास्थ्य जांच कराई। बैठक की अध्यक्षता हेम चन्द्र जोशी एवं संचालन एमसी काण्डपाल ने की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *