रोचक मुकाबलों के साथ हवालबाग ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन

✒️ बैडमिंटन, फुटबॉल, चक्का क्षेपण, भाला क्षेपण व दौड़ के हुए मुकाबले ✒️ मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री महेश नयाल, विशिष्ट अतिथि हरीश कनवाल सीएनई…

✒️ बैडमिंटन, फुटबॉल, चक्का क्षेपण, भाला क्षेपण व दौड़ के हुए मुकाबले

✒️ मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री महेश नयाल, विशिष्ट अतिथि हरीश कनवाल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां स्थानीय स्टेडियम में चल रहे हवालबाग ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन हो गया है। अंतिम दिवस बैडमिंटन, फुटबॉल, चक्का क्षेपण, भाला क्षेपण व दौड़ आदि के रोचक मुकाबले हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री महेश नयाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में हरीश कनवाल ने शिरकत की।

आज हुए अंडर 17 चक्का क्षेपण में अंजलि ग्वाल व बालक वर्ग से करन कुमार प्रथम रहे। अंडर 21 भाला क्षेपण में मयंक रौतेला प्रथम तथा हिमांशु आर्या द्विवतीय रहे। अंडर 17 बालिका वर्ग की 800 व 400 मीटर दौड़ में रजनी तिवारी प्रथम रही।

बैडमिंटल की अंडर 17 बालक एकल में मोहित, बालिका वर्ग में तन्नू पुंडीर विजेता रहे। युगल में मनीष और राहुल तथा कल्पना व पायल ने मैच अपने नाम किया। मिक्स डबल्स में निकिता आदि विजेता रहे। फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 21 में अल्मोड़ा फुटबॉल क्लब विजेता तथा जौहरी बॉयज को उपविजेता का खिताब मिला। अंडर 14 में अल्मोड़ा फुटबॉल क्लब विजेता तथा विवेकानंद हवालबाग की टीम उपविजेता रही।

इस मौके पर संयोजक व खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग पीएस जंगपांगी, मंडलीय महामंत्री राजकीय शिक्षक संघ कैलाश डोलिया, जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, युवा कल्याण से सोनू कुमार, महेश नयाल, ब्लॉक समन्वयक पंकज टम्टा, डॉ. ललित चंद्र पाठक, दिगंबर फुलोरिया, धन सिंह धौनी, मोहन सिंह नेगी, गोपाल सिंह खोलिया, डॉ. दीप जोशी, दीप पांडे, तनुजा पांडे, महेश भंडारी, शिवराज बनकोटी, सुरेश शर्मा, सुनील बिष्ट, नीरू पांडे, दीपक वर्मा, हेमलता वर्मा, कमला पिलख्वाल, सुरेंद्र भंडारी, नंदा दाशौनी, ज्योति भारती, संजय गुरूरानी, दीपक साही आदि शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित चंद्र पाठक व पंकज टम्टा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *