अल्मोड़ा न्यूज : हरदा ने भाजपा सरकार पर छोड़ व्यंग्य बाण, कहा “ट्रंप का इंडियन एडिशन भी होगा विदा”

ग्रीष्मकालीन राजधानी पर कहा ”जनता को झुनझुना थमा रही त्रिवेंद्र सरकार, पौने चार सालों में एक ईंट भी लगाई हो तो बताएं” सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा…

ग्रीष्मकालीन राजधानी पर कहा ”जनता को झुनझुना थमा रही त्रिवेंद्र सरकार, पौने चार सालों में एक ईंट भी लगाई हो तो बताएं”

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिला पंचायत अध्यक्ष का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर पूर्व सीएम हरीश रावत आज अल्मोड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने जिपं अध्यक्ष उमा बिष्ट के कार्यकाल की भरपूर सराहना करते हुए उन्हें शुभकामना दी। इस मौके पर मीडिया कर्मियों से संक्षिप्त बातचीत में रावत मौजूदा केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधने से नही चूके। केंद्र पर चर्चा के बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रंप का इंडियन एडिशन बताते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में इनका जाना भी तय है, वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भी जमकर कटाक्ष किये। उनहोंने ग्रीष्मकालीन राजधानी को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही घोषणाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ”मुख्यमंत्री जी बड़ी देर कर दी गैरसैंण जाते—जाते….” उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत लंबे समय से ​ग्रीष्मकालीन राजधानी का झुनझुना दिखा रहे हैं, जबकि जहां तक उनकी जानकारी में आया है कि पिछले पौने चार सालों में एक ईंट भी इस सरकार ने गैरसैंण में नही लगाई है। कोई विकास नही किया तथा राजधानी को लेकर कोई कदम आगे नही बढ़ाया है। रावत ने कहा कि पिछली बार भी जब वह ग्रीष्मकालीन सरकार खोजने गैरसैंण गये थे, तब उन्हें कहीं भी सरकार दिखाई नही दी, बल्कि विधानसभा भवन में कोरोना सेंटर बनाया हुआ था। आज भी स्थ्तियों में कोई अंतर नही है। उन्होंने कहा कि राजधानी के मसले पर सीएम सिर्फ एक रस्म अदायगी करना चाह रहे हैं, जो कि उत्तराखंड के साथ अन्याय है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 2022 में कांग्रेस की सरकार बनेगी, यह बात तय हो चुकी है और इसमें किसी प्रकार का संदेह नही है। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर उन्हें बधाई दी। कहा कि वह पद की गरिमा के अनुरूप बहुत बढ़िया कार्य कर रही हैं। जिलों पर उन्होंने कहा कि उनका यह मानना है कि उत्तराखंड में नए जिले बनने चाहिए, लेकिन अपने कार्यकाल में वह यह नही कर पाये। अतएव वह चाहेंगे कि जो कार्य हरीश रावत नहीं कर पाया त्रिवेंद्र रावत को करना चाहिए। जिला पंचायत को मिलने वाली आर्थिक मदद पर चर्चा करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने जिला योजना की धनराशि में 40 प्रतिशत की धनराशि में कटौती की गई है। जिला पंचायतों को कमजोर करने का काम किया जा रहा है। जो ग्रांट मिल भी रही है, उसे भी समय पर नही दिया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी, हरीश धामी, राजेंद्र बाराकोटी, संजय नेगी, पूरन रौतेला, विनोद वैष्णव, राजेंद्र बोरा, दिवान सतवाल, भूपेंद्र भोज, हिमांशु मेहता, संजय दुर्गापाल, ताराचंद्र जोशी, बीके पांडे, कार्मिक साह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *