अल्मोड़ा: पेपर लीक होना फिर युवाओं के साथ भद्दा मजाक

कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने उठाई सीबीआई जांच की मांगभ्रष्ट अफसरों/कर्मचारियों को बर्खास्त कर संपत्ति जब्त की जाए सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ…

कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने उठाई सीबीआई जांच की मांग
भ्रष्ट अफसरों/कर्मचारियों को बर्खास्त कर संपत्ति जब्त की जाए

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने उत्तराखंड में पटवारी/लेखपाल परीक्षा का पेपर लीक होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह लाखों युवाओं के साथ भद्दा मजाक है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक प्रकरण प्रदेश सरकार की जीरो टालरेंस नीति पर एक करारा तमाचा भी है।

श्री कर्नाटक ने कहा कि पेपर लीक जैसे प्रकरणों को रोकने और ऐसा दुस्साहस करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों व अपराधियों पर लगाम लगाने का एकमात्र उपाय है कि अब तक लीक हुए सारे पेपरों की सीबीआई जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण युवाओं को अवसाद की ओर ले जा रहे हैं। इसके अलावा इन परीक्षाओं को संपादित कराने में सरकार का करोड़ों रुपया बर्बाद हो रहा है। श्री कर्नाटक ने कहा कि फिर पेपर लीक होना स्पष्ट संकेत है कि प्रदेश सरकार नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने में फेल है और सरकार की नाकामी के कारण युवा नकल माफियाओं के हाथ की कठपुतली बनकर रह रहे हैं। जो प्रदेश सरकार के लिए काफी शर्मनाक है। श्री कर्नाटक ने प्रदेश सरकार से पुरजोर मांग की है कि इन तमाम पेपर लीक प्रकरणों की अविलम्ब सीबीआई जांच कराकर दोषियों को दण्डित करने का काम किया जाए और इन प्रकरणों में लिप्त भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त करते हुए उनकी सम्पत्ति जब्त की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *