हरिद्वार । कोरोना महामारी के चलते छठ पर्व की पूजा को लेकर बहदाराबाद में पुलिस और पूर्वांचल समाज के लोग आमने सामने आ डटे हैं। पुलिस यहां गंग नहर घाट पर भीड़ नहीं जुटने दे रही है तो लोग गंगा में पूजा के लिये जिद कर रहे हैं।
इसी चक्कर में दोनों पक्षों में तनातनी चल रही है। हरिद्वार के गंगा घाटों पर पहुंचे पूर्वांचल के प्रवासी लोगों को पुलिस ने पूजा और स्नान करने से रोका जा रहा है। समाज के लोगों में सरकार और प्रशासन के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है।
पूर्वांचली लोगों ने त्यौहारों को लेकर भेदभाव का लगाया आरोप भी जड दिया है। उधर पुलिस ने कहा है की जबरन घाट पर पूजा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
ब्रेकिंग हरिद्वार : छठ पर्व पर बहदराबाद में पूर्वांचल समाज और पुलिस आमने सामने
हरिद्वार । कोरोना महामारी के चलते छठ पर्व की पूजा को लेकर बहदाराबाद में पुलिस और पूर्वांचल समाज के लोग आमने सामने आ डटे हैं।…