हल्द्वानी। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने हरिद्वार में अगले साल होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। हरीश रावत का कहना है कि अगले साल हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के लिए राज्य सरकार ने कोई तैयारी नहीं की है…सरकार कोरोना की आड़ में कुंभ का आयोजन कराने से बच रही है…महाकुंभ से एक महीना पहले सभी निर्माण कार्य पूरे होने चाहिए थे।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : नगर निगम के पर्यावरण मित्र अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर गए, यह है मामला
लेकिन सरकार ने अब कुंभ कार्यों की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। जिससे साफ है कि सरकार कुंभ के आयोजन से बचना चाहती है…राज्य सरकार कुंभ के साथ अन्याय कर रही है। इसके लिए सरकार को माफ नहीं किया जा सकता। आपको बता दें कि हरिद्वार कुम्भ क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने अधिकारियों को सभी कार्य जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए थे। जिसपर हरदा ने हमला बोला है।
उन्होंने अपनी फेसबुक वाल पर भी लिखा है कि कुंभ मेले को लेकर भाजपा क्यों उत्तराखंड वासियों को गलत आंकड़े परोस रही है! जब हमारी सिंगल इंजन की सरकार थी, वो भी भाजपा की केंद्र सरकार से चोट खाया हुआ इंजन था, लेकिन तब भी 400 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किये और आप डबल इंजन हैं, आप उतने रूपये भी कुंभ में खर्च नहीं कर पाये। आप एक काम बता दीजिये जो स्थाई प्रकृति का हो, जिसको आपने शुरू करवाया हो और आपने ही उसको पूरा करवाया हो? सबसे दुःख की बात यह है कि कुंभ क्षेत्र का आप विस्तार कर रहे थे या नहीं कर रहे थे! प्रश्न यह नहीं है, प्रश्न यह है कि यदि धन था, धन है तो बहादराबाद से श्यामपुर तक एलिवेटेड रोड या ब्रिज गंगा जी के ऊपर बनना चाहिये। ये ब्रिज यदि कभी सामान्य स्थिति में कुंभ आयोजित हुआ तो उस समय की आवश्यकता है। चण्डीघाट, चिल्ला ऋषिकेश आकस्मिक निकासी मार्ग का सुधार भी इसी समय संभव है। मुख्यमंत्री जी दावा कर रहे हैं हरिद्वार में शुद्ध पानी देने का यह कार्य मुनीकिरेती से हरिद्वार तक इंटरसेप्टर कैनाल बनाये बिना संभव नहीं है, मध्य हरिद्वार की जलभराव की समस्या का निदान भी इसी कैनाल के साथ है, जब तक इंटरसेप्टर कैनाल नहीं बनेगी और उसके जरिये आप सारे नालियों के पानी को रानी रौ तक नहीं ले जाएंगे और उससे आगे घाट क्षेत्र में नहीं लेकर के जाएंगे, तो आपका विशुद्ध पानी देने का जो वादा है वो कभी पूरा नहीं होगा, खैर देवप्रयाग तो आपकी लिस्ट में है ही नहीं आप उसको कुंभ क्षेत्र मानते ही नहीं हैं, मगर अन्य क्षेत्रों में भी काम कहां हो रहा है? मैं एक काम नहीं, ऐसे कई और काम भी गिना सकता हूं, लेकिन फिर बात केवल राजनैतिक बनकर रह जायेगी। कम से कम उस पल के लिए केंद्र सरकार से पैसा मंजूर करवा दीजिये जो हरिद्वार के भविष्य में होने वाले कुंभों के लिए आवश्यक है और इंटरसेप्टर कैनाल के लिए भी पैसा मंजूर करवाईये।
राजनीति : हरदा ने महाकुंभ की तैयारियों पर प्रदेश सरकार को घेरा
हल्द्वानी। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने हरिद्वार में अगले साल होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार पर हमला…