ब्रेकिंग न्यूज : आकाशीय बिजली गिरने से हर की पैड़ी का ब्रहम कुंड क्षेत्र तहस नहस, जानी नुकसान नहीं, लेकिन आस्था को भारी चोट

हरिद्वार। पिछले कुछ दिनों से राजनीति के केंद्र में रही हिन्दू आस्था की प्रतीक हरिद्वार की हर की पैड़ी के बृहमकुंड क्षेत्र में आकाशीय बिजली…


हरिद्वार। पिछले कुछ दिनों से राजनीति के केंद्र में रही हिन्दू आस्था की प्रतीक हरिद्वार की हर की पैड़ी के बृहमकुंड क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से व्यापक नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि कल सोमवती अमावस्या के स्नान के अवसर पर यहां स्नान पर पाबंदी लगायी गई थी। वरना स्नान के बाद कई भक्त यहां रात्रि ठहराव भी करते थे। घटना आज सुबह लगभग साढ़े तीन बजे से चार बजे के बीच की है।


स्थानीय लोगों के अनुसार भारी बारिश के बीच आज सुबह तड़के आकाशीय बिजली गिरने से हर की पैड़ी का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर तहस-नहस हो गया है , बिजली के पोल गिरने के साथ ही हर की पैड़ी पर भारी नुकसान हुआ है। हालांकि कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है।
अभी यह पता नहीं चला है की कुल कितने की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?


लेकिन हर की ,पैड़ी की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसे देखकर् साफ प्रतीत हो रहा है कि कोई आसमानी आपदा भारी बारिश या बिजली गिरने के चलते यह घटना हुई है। बिजली गिरने की वजह से वर्ष 1935 में ब्रहम कुंड में बनी सुरक्षा दीवार ढह गई। हर की पैडी पर इस तरह की घटना इतिहास में पहली बार हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *