रुद्रपुर ब्रेकिंग : हल्द्वानी के दमुवाढूंगा निवासी मेडिसिटी चिकित्सालय की महिला कर्मी ने खाया जहर, मौत
रुद्रपुर। यहां के किच्छा रोड के तीनपानी स्थित मेडिसिटी चिकित्सालय में तैनात एक युवती ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। मृतका हल्द्वानी के दमुवाढूंगा की निवासी बताई जता रही है। बताया गया है कि वह पिछले लगभग तीन सालों से चिकित्सालय में नौकरी कर रही थी। फिलहाल पुलिस मामले को व्यक्तिगत कारणों से जोड़ कर देख रही है।
मिल रही जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के दमुवाढूंगा निवासी लगभग 26 वर्षीय प्रेमा किच्छा रोड तीन पानी स्थित मेडिसिटी चिकित्सालय में नौकरी करती थी। वह क्षेत्र में ही किराए के कमरे पर रहती थी। कल रात उसकी उसकी तबीयत खराह हुई तो उसे चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसका आज दोपहर तक इलाज चलता रहा, लेकिन कुछ देर पहले उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो महिला एसआई मंजू पंवार, एसएसआई भुवन जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा करवा कर पोसटमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मृतका के परिजनों को रात ही घटना की जानकारी दी गई वे भी रुद्रपुर पहुंच गए हैं।