हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक ने बूथ में जाकर फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म डाली, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। उत्तराखंड में मतदान जारी है, ऐसे में अगर आप भी मतदान केंद्र के बूथ में जाकर फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर रहे है तो आप मुसीबत में फंस सकते है। जी हां नैनीताल पुलिस ने मतदान केंद्र के बूथ में जाकर फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट कर पार्टी का प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हल्द्वानी जगदम्बा नगर, वार्ड न–8 निवासी विकास सिंह सिजवाली पुत्र आनंद सिंह सिजवाली ने बूथ न.–36, भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी मतदान केंद्र के बूथ में जाकर फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट कर पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया है। जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। नैनीताल पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करते हुए कोतवाली हल्द्वानी में मु.अ.स.–95/22, धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : मतदान की लाइन में लगे बुजुर्ग को पड़ा दिल का दौरा, मौत
नोट:- जनता से अनुरोध है कि कृपया सतर्क रहें एवं इस प्रकार के कृत्यों में शामिल न हो। नैनीताल पुलिस के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मो की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है तथा उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ग्रामीण को घर के आंगन से उठा ले गया आदमख़ोर, 03 किमी दूर मिला क्षत—विक्षत शव
उत्तराखंड ब्रेकिंग : युवक ने मतदान करते हुए अपनी फोटो कर दी वायरल, मुकदमा दर्ज
नैनीताल जिले में 1 बजे तक 35.21% मतदान, लालकुआं-हल्द्वानी का जानें ताजा अपडेट