HomeUncategorizedहल्द्वानी : विज्डम स्कूल के 21 वर्ष पूर्ण, धूमधाम से मनाया गया...

हल्द्वानी : विज्डम स्कूल के 21 वर्ष पूर्ण, धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

हल्द्वानी| विज्डम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 21 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त रजिस्ट्रार महेश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह तथा अध्यक्ष बेला तोलिया की अगवानी विद्यालय प्रबंध निदेशक राजेंद्र सिंह पोखरिया, निदेशिका सोनी पोखरिया, प्रधानाचार्य त्रिवेणी चंद्र कबडवाल, उप प्रधानाचार्य नीता पांडे व कुमाऊनी परिधान में विद्यालय की छात्राओं द्वारा की गई।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि महेश द्विवेदी द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यार्थियों के द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत व कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सरस्वती व गणेश वंदना प्रस्तुत की।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा बाल मजदूरी, योग का महत्व, जल संरक्षण, कुमाऊं की संस्कृति, अंधविश्वास और विज्ञान, मार्शल आर्ट, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, विविध भारत व मूक नाटक द्वारा धूम्रपान व नशे के दुष्प्रभाव को चित्रित कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य त्रिवेणी चंद्र कबडवाल व उप प्रधानाचार्य नीता पांडे ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा नगद पुरस्कार से नवाजा गया जिसमें बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स, शत प्रतिशत उपस्थित, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वोच्च अनुशासित, ऑलराउंडर विद्यार्थी, सर्वश्रेष्ठ अध्यापक/अध्यापिका आदि रहे।

इस अवसर पर किंग्सफॉर्ड प्रबंधन नीरज जोशी व प्रधानाचार्य गीता जोशी, ऑलसेंट विद्यालय नैनीताल से भगवान लाल साह आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रपति मुर्मू ने सुखोई जेट से भरी 30 मिनट की उड़ान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments