हल्द्वानी | बेलबाबा के पास शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे में वनभूलपुरा निवासी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जबकि उनके पति की हालत नाजुक बनी हुई है।
युसूफ और उनकी पत्नी कासिफा निवासी लाइन नंबर 7 वनभूलपुरा निवासी शनिवार को बाइक से बिलासपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। बेलबाबा के पास पीछे से हरियाणा नंबर की कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति समेत कार में बैठे तीन लोग घायल हो गए। वनभूलपुरा निवासी कासिफा का उपचार के दौरान बीती रात मौत हो गई। जबकि उनके पति युसूफ की हालत गंभीर है।
गुग्गुल, त्रिफला और चित्रक का चमत्कारी मिश्रण, बिना साइड इफेक्ट के तेजी से वजन घटाएं