हल्द्वानी ब्रेकिंग : MBPG College और महिला डिग्री कॉलेज में मतदान शुरू

हल्द्वानी अपडेट| कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। कॉलेज परिसर के आसपास धारा 144 के…

हल्द्वानी अपडेट| कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। कॉलेज परिसर के आसपास धारा 144 के साथ ही भारी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई हैं। मतदान दोपहर 2 बजे तक होगा जबकि 3 बजे से मतगणना शुरू होगी जहां देर रात तक नतीजे आने की उम्मीद है।

MBPG College में छात्रा उपाध्यक्ष पद पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, जबकि 10 पदों के लिए सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो गया है। कॉलेज में इस बार अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला है जहां एबीवीपी के कौशल बिरखानी, एनएसयूआई के सूरज भट्ट और एबीवीपी की बागी रश्मि लमगड़िया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। बता दें कि 3 साल बाद हो रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

MBPG College के आसपास धारा 144 के साथ ही नैनीताल रोड के सभी स्कूलों को बंद रखा गया है, साथ ही जुलूस पर भी पूर्ण प्रतिबंध है। इसके अलावा ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है, हल्द्वानी के अलावा जिले में नैनीताल डीएसबी केंपस, रामनगर और हल्द्वानी महिला महाविद्यालय सहित सभी कॉलेजों में भी छात्रसंघ के लिए में मतदान चल रहा है।

हल्द्वानी के महिला डिग्री कॉलेज में चुनाव शुरू

वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी के महिला डिग्री कॉलेज (Haldwani Women’s Degree College) में भी छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां छात्राएं चुनाव में दिलचस्पी ले रही है, छात्राएं अपने छात्रसंघ प्रत्याशी के समर्थन में मतदान की अपील कर रहीं है और यहां पर भी धीरे-धीरे मतदान प्रक्रिया चालू है। महिला डिग्री कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

उत्तराखंड : उत्कृष्ट कार्यों पर पुरस्कृत होंगे प्रदेश के यह 05 जिलाधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *