हल्द्वानी : पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में ITI गैंग के दो और सदस्य गिरफ्तार

हल्द्वानी अपडेट। मंगलवार की शाम हल्द्वानी के एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में हुई गोलीबारी और तलवारबाजी मामले पुलिस ने आईटीआई गैंग के 2 और सदस्यों को…

हल्द्वानी अपडेट। मंगलवार की शाम हल्द्वानी के एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में हुई गोलीबारी और तलवारबाजी मामले पुलिस ने आईटीआई गैंग के 2 और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने मामले में बुधवार को भी आईटीआई गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। साथ ही पुलिस ने लूट में शामिल एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है इसके अलावा तीन वारंटी भी गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस ने 17 और 18 अगस्त को घरों में दबिश देकर नितिन रावत पुत्र गोपाल सिंह रावत निवासी सीएमटी कॉलोनी डहरिया और नवीन मेहरा पुत्र सुरेश सिंह मेहरा निवासी पीलीकोठी मुखानी को गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक….

एसएसपी पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा जनपद में हाल ही में घटित हुई लूट,मार-पीट की घटनाओं का खुलासा करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही काफी फरार चले रहे वारण्टियों को गिरफ्तार किये जाने के कड़ निर्देश दिये गये है। दि. 16/08/2022 को वादी महेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र स्व. जगतसिंह निवासी धानमिल बरेली रोड के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी आकर अभि. गणों द्वारा वादी के पुत्र शिवम बिष्ट के साथ धारदार हथियारों जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करने व वादी के पुत्र को गम्भीर चोटें आने के संबंध में तहरीर दी गयी। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मु.अ.सं. 431/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना व.उ.नि. महेन्द्र प्रसाद के सुपुर्द कर, हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु तत्काल टीम गठित कर टीम को क्षेत्र में रवाना किया गया टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास क्षेत्र के घटना स्थलों के सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन कर उक्त घटना में संलिप्त अन्य दो आईटीआई गैंग के सदस्य का होना पाया गया उक्त गैंग के दो सदस्य क्रमशः 1. नितिन रावत पुत्र गोपाल सिंह रावत निवासी सीएमटी कॉलोनी डहरिया 2. नवीन मेहरा पुत्र सुरेश सिंह मेहरा निवासी पीलीकोठी मुखानी जिनको पुलिस टीम के द्वारा दि. 17-18/08/2022 को उनके घरों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में –

व.उ.नि. महेन्द्र प्रसाद
उ.नि. धर्मेन्द्र कुमार
कानि. नवीन राणा
कानि. सुरेन्द्र सिंह
कानि. धर्मेन्द्र मर्तोलिया

यह भी पढ़े : Haldwani : MBPG कॉलेज में गोलीबारी और तलवारबाजी में आईटीआई गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार – देशी पिस्टल और कारतूस भी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *