Haldwani Update । हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर ज्योलीकोट क्षेत्र में पर्यटकों की तेज रफ्तार कार सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में दोनों कारों में सवार दस लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मार्ग में लंबा जाम भी लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल 108 और निजी वाहनों से उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा।
ज्योलीकोट के पास दो कारों की भिड़ंत
मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली त्यागी विहार निवासी प्रताप मटली अपने अन्य पांच स्वजनों के साथ नैनीताल से घूम कर अपनी कार संख्या HR-13-S-8476 से वापस दिल्ली की ओर लौट रहे थे। वह ज्योलीकोट क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि संकरे मोड में गति अधिक होने के कारण कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही कार संख्या UK04-Z-2923 से भिड़ गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही दोनों कारों में सवार दस लोग घायल हो गए। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार भी लग गई। सूचना के बाद चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से निकालकर 108 और निजी वाहन से हल्द्वानी भिजवाया।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि नैनीताल की ओर आ रही कार बिठौरिया नंबर एक हल्द्वानी निवासी ललित जोशी चला रहे थे। जिसमें उनकी पत्नी और दो बच्चे भी सवार थे। उन्होंने बताया कि दोनों कारों में सवार सभी लोगों के चोटिल होने के कारण घायलों से नाम पते नहीं लिए गए। घायलों को अस्पताल भिजवा कर फिलहाल दोनों क्षतिग्रस्त कार चौकी में खड़ी करवा दी गई है।
हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज के छात्र ने लगाई फांसी