हल्द्वानी : शराब के साथ तीन गिरफ्तार

हल्द्वानी | काठगोदाम पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में शराब के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 14 बोतल व 105 पव्वे देशी शराब बरामद की।
सोमवार को थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी इसी दौरान स्टेडियम से लगभग 100 मी. गौलापुल की ओर चंदन राम पुत्र स्वर्गीय भवान राम निवासी नवाड खेड़ा गौलापुल के पास से 14 बोतल बाजपुर गुलाब माल्टा बरामद हुई, वहीं दूसरे मामले में मित्र कॉलोनी तिराहा के पास स्थित न्यू शॉप के सामने निर्माणाधीन भवन से श्याम आर्य पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी बेड़ीखत्ता जवाहर ज्योति दमुआदूंगा के पास से 53 पव्वे बाजपुर गुलाब माल्टा के साथ गिरफ्तार किया।
जबकि कुमाऊं कॉलोनी नंद बिहार बंजरखेत थाना काठगोदाम से दिनेश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी कुमाऊं कॉलोनी नंद बिहार दमुआदूंगा को 52 पव्वे बाजपुर गुलाब माल्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में म.उ.नि. नीतू सिंह, उप निरीक्षक अरुण सिंह राणा, अपर उप निरीक्षक बीना दोसाद, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश, भुवन चंद्र, बसंत कुमार, अशोक रावत शामिल रहे।