HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : रामलीला की रिहर्सल कर रही किशोरी से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी : रामलीला की रिहर्सल कर रही किशोरी से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

Haldwani Update| हल्द्वानी में रामलीला के लिए अभिनय की रिहर्सल कर रही किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है। रामलीला के पात्रों को प्रशिक्षण दे रहे व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक इन दिनों हल्द्वानी के सुभाष नगर में रामलीला की तालीम चल रही है। रामलीला में बालिकाएं अलग-अलग पात्रों की भूमिका निभा रही हैं। बालिकाओं को एक स्थानीय निवासी प्रशिक्षण दे रहा है। पीड़िता भी उसी व्यक्ति से तालीम ले रही थी।

पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां की ओर से मिली तहरीर में कहा गया है कि उनकी बेटी रोज की तरह सोमवार शाम भी रामलीला के एक पात्र के लिए तालीम लेने गई थी। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। ट्रेनर को छेड़छाड़ करते देख रामलीला के पात्र के अभिनय की ट्रेनिंग ले रही किशोर बहुत घबरा गई। उसने किसी तरह आरोपी से खुद को बचाया।

घर लौटने पर बेटी ने छेड़छाड़ की बात मां को बताई। मंगलवार को कोतवाली पहुंची महिला ने पुलिस को आरोपी व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। हल्द्वानी के कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Signal App और whatsapp का हत्याकांड में यूज

दिवाली सफाई में इन चीजों को कर दें घर से बाहर, घर आएंगी मां लक्ष्मी
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub