हल्द्वानी : गणेश महोत्सव को लेकर एसएसपी ने की बैठक, मोटरसाइकिल-डीजे पर बड़ा अपडेट

हल्द्वानी समाचार | एसएसपी पंकज भट्ट ने आज मंगलवार को कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में श्री गणेश महोत्सव तथा मूर्ति विसर्जन आयोजन कर्तोओं के साथ…

हल्द्वानी : गणेश महोत्सव को लेकर एसएसपी ने की बैठक, मोटरसाइकिल-डीजे पर बड़ा अपडेट

हल्द्वानी समाचार | एसएसपी पंकज भट्ट ने आज मंगलवार को कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में श्री गणेश महोत्सव तथा मूर्ति विसर्जन आयोजन कर्तोओं के साथ बैठक की, एसएसपी ने श्री गणेश महोत्सव को लेकर यातायात के नियमों का पालन करने को कहा इसके साथ ही सर्व सहमति से विचार विमर्श कर निम्न बिन्दुओं पर सहमति बनी।

☑️ किसी भी जुलूस में मोटर साइकिल का प्रयोग नहीं किया जायेगा।
☑️ जुलूस में शामिल किसी भी व्यक्ति द्वारा नशे का सेवन नहीं किया जायेगा इसकी पूर्ण जिम्मेदारी आयोजनकर्ता की होगी।
☑️ मूर्ति विसर्जन जुलूस में अनावश्यक वाहन नहीं होगे ।

☑️ बरेली रोड से श्री गणेश महोत्सव मूर्ति विसर्जन हेतु आने वाले वाहन (डीजे) तिकोनिया तक ही रहेंगे।
☑️ मुखानी से श्री गणेश महोत्सव मूर्ति विसर्जन हेतु आने वाले वाहन (डीजे) पनचक्की तक ही रहेंगे।
☑️ नवाबी रोड़ से श्री गणेश महोत्सव मूर्ति विसर्जन हेतु आने वाले वाहन (डीजे) कुल्यालपुरा चौराहा तक ही रहेंगे ।

☑️ आवास विकास / बैलाजली लॉज से श्री गणेश मूर्ति विसर्जन हेतु आने वाले वाहन (डीजे) कॉलटेक्स तक ही रहेंगे।
☑️ डीजे वाहनों को चिन्हित किये गये स्थानों पर छोडकर मूर्ति विसर्जन वाहन शीलता घाट से पहले रोककर मात्र एक वाहन जिसमें मूर्ति रखें वाहन शीतला घाट तक जायेंगे।

☑️ घाट में मात्र मूर्ति विसर्जन किया जायेगा एवं स्नान नहीं कि किया जायेगा।
☑️ जुलूस में यातायात संचालन के लिए आयोजन कर्ता स्वंय वोलेटियर्स स्वयं सेवी नियुक्त करेंगे।

गोष्ठी में डॉ. जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम व थाना हल्द्वानी / काठगोदाम के समस्त चौकी प्रभारी गोष्ठी में मौजूद रहें।

UKSSSC Recruitment : 1402 पदों पर होगी भर्ती, कैलेंडर जारी – Click Now
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *