हल्द्वानी न्यूज : कृषि नीति विधेयकों के खिलाफ सपा ने दिया धरना

हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद के नेतृत्व में किसान विधेयक बिल के खिलाफ बुद्ध पार्क में एकदिवसीय धरने का कार्यक्रम किया…




हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद के नेतृत्व में किसान विधेयक बिल के खिलाफ बुद्ध पार्क में एकदिवसीय धरने का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहन कांडपाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव संजय सिंह ने किया की।

बैठक में वक्ताओं ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों के हितों की अनदेखी करते हुए कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुँचआने के उद्देश्य से इस विधेयक के माध्यम से किसानों की पीठ में छुरा भोंकने का काम किया है।
इस विधेयक के वजह से किसानों का माल अब न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी नहीं बिकेगा, जबकि पहले सरकार सीधे किसानों से खरीद करती थी अब कॉर्पोरेट घरानों से किसानो का माल खरीदेगी।

वक्ताओं ने कहा कि श्रम कानून में बदलाव करके सरकार ने सीधे सीधे उद्योगपतियों को उसका लाभ पहुंचाने का काम किया गया है। केंद्र की भाजपा सरकार गरीब विरोधी, जन विरोधी, मजदूर विरोधी, किसान विरोधी तथा युवा विरोधी है। सपा इस सरकार की नीतियों का विरोध करती हैं।

धरने पर शोएब अहमद, सुरेश परिहार, संजय सिंह, मोहन कांडपाल, हरपाल शर्मा, बबली वर्मा, ओम राठौर, मो. आदिल, मो. तैयब, अमज़द अली, मा. आलम, हरीश कुमार लोधी व प्रभंश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

आज सुनिए सुनो कहानी में हिमाचल के कथाकार प्रदीप गुप्ता की कहानी आन डयूटी

उत्तराखंड दौरे पर आयीं उमा भारती लौटने से पहले हुईं कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में गई

मसूरी के होटल में मिली विधायक महेश नेगी की आईडी, महिला के आरोप में दिखा दम

अब दुकानदार को मिठाई के डिब्बों पर लिखनी होगी एक्सपायरी डेट, 1 अक्तूबर से पूरे देश में लागू होंगे नियम

करंट कांड से झनझनाया बिजली विभाग, उच्च स्तरीय जांच शुरू, एसएसओ की लापरवाही उजागर, चार लाख का मुआवजा भी मिलेगा, सीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश

रेलवे पुल से नीचे गिरकर निजी विद्यालय के अध्यापक की मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *