हल्द्वानी। ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सकारात्मक करने के लिए एसपी सिटी हल्द्वानी ने जन जागरूकता रैली निकाली।
आज सोमवार को हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा प्राथमिक विद्यालय राजपुरा में जाकर रैली का आगाज कर स्थानीय लोगों को भिक्षावृत्ति के संबंध में जागरूक किया गया। जन जागरूकता रैली विद्यालय से शुरू होकर बरसाती नहर रोड-प्रेम टॉकीज-मुख्य हाईवे-मंगलपड़ाव-मच्छी बाजार से बनभूलपुरा होकर राजपुरा में समाप्त की गई।
रैली से माध्यम से स्कूल के बच्चों ने स्लोगन तथा नारे लगाकर स्थानीय लोगों को भिक्षावृत्ति का उन्मूलन कर समाज के मूल आधार बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर शिक्षित समाज को स्थापित करने हेतु जागरूक किया। सभी लोगों से भिक्षावृत्ति जैसे बुराईयों का अंत करने के लिए अपना अभिन्न योगदान देने की अपील की गई।
जागरूकता रैली में ललिता पांडे, निरीक्षक प्रभारी महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी, दिनेश जोशी, प्रभारी चौकी राजपुरा, बालकों के संरक्षण से जुड़े विभाग, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि/सदस्य, नैनीताल जिले की ऑपरेशन मुक्ति की टीम तथा विद्यालय के शिक्षक एवं स्कूल के छात्र-छात्रा मौजूद रहे।
हल्द्वानी : रानीबाग स्थित गौला में डूबे दूसरे युवक का शव बरामद