उत्तराखंड : वन विभाग में 37 आईएफएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने देर रात 37 आईएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वन मुख्यालय से लेकर रेंज के डीएफओ सहित 3 दर्जन से अधिक…

Bumper transfers in Uttarakhand Education Department

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने देर रात 37 आईएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वन मुख्यालय से लेकर रेंज के डीएफओ सहित 3 दर्जन से अधिक आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। नीचे देखें पूरी लिस्ट

➡️ समीर सिन्हा को पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन बनाया गया है।
➡️ पीके पात्रो को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं की अहम जिम्मेदारी दी गयी है।
➡️ पीसीसीएफ डॉ धनंजय मोहन को वन निगम का एमडी बनाया गया है।

➡️ केएम राव को एपीसीसीएफ पर्यावरण, बीपी गुप्ता को एपीसीसीएफ प्रशासन, कपिल लाल को एपीसीसीएफ परियोजना, जीएस पांडेय को सीईओ कैम्पा, कपिल जोशी को एपीसीसीएफ वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी, एसएस रसैली को एपीसीसीएफ वन संरक्षण, नरेश कुमार मुख्य वन संरक्षक ईको टूरिज्म, मनोज चंद्रन को मुख्य वन संरक्षक मूल्यांकन, डा. तेजस्विनी पाटिल को एफटीआई हल्द्वानी, डॉ पराग मधुकर धकाते सीसीएफ वन पंचायत, डॉ धीरज पांडेय को कोर्बेट डायरेक्टर बनाया गया है।

➡️ राहुल को प्रतिनियुक्ति पर वन निगम भेजा गया है।
➡️ मान सिंह को सीएफ दक्षिणी कुमाऊं।
➡️ निशांत वर्मा को निदेशक नंदा देवी बायोस्फीयर बनाया गया है।
➡️ डॉ साकेत बडोला को RMU राजाजी पार्क निदेशक।
➡️ राजीव धीमान को वन संरक्षक शिवालिक व भागीरथी बनाया गया है।

➡️ डॉ विनय भार्गव को वन संरक्षक यमुना वृत्त, पंकज कुमार को सीएफ गढ़वाल, मयंक शेखर झा को डीएफओ हरिद्वार, कहकशां नसीम को उप वन संरक्षक मूल्यांकन व आईटी, अमित कंवर डीएफओ नरेंद्र नगर, वैभव कुमार को डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग हल्द्वानी, दिनकर तिवारी को डीएफओ लैंसडौन, दीपक सिंह डीएफओ नियोजन मुख्यालय, कुंदन कुमार को डीएफओ तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर, आसुतोष सिंह डीएफओ मसूरी, बलवंत शाही डीएफओ उप वन संरक्षक वन वर्धिनीक अभिमन्यु को डीएफओ रुद्रप्रयाग, बीडी सिंह उप निदेशक राजाजी पार्क, चन्द्र शेखर जोशी डीएफओ नैनीताल, जीवन मोहन को डीएफओ रामनगर, बीबी मर्तोलिया को उप वन संरक्षक जायका, टीएस बीजुलाल और डा. अभिलाष सिंह को मुख्यालय अटैच किया गया है। वहीं देहरादून जू निदेशक का प्रभार डीएफओ देहरादून नीतीश मणि त्रिपाठी को दिया गया है।

हल्द्वानी में डेंगू की दस्तक, सुशीला तिवारी अस्पताल में मिला संक्रमित युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *