हल्द्वानी Update : किराए के कमरे में मिला महिला का खून से लथपथ शव, पति बच्चों सहित फरार

हल्द्वानी समाचार अपडेट | हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां फार्म नंबर-3 में एक घर में महिला का शव मिलने से सनसनी…

हल्द्वानी Update : किराए के कमरे में मिला महिला का खून से लथपथ शव, पति बच्चों सहित फरार



हल्द्वानी समाचार अपडेट | हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां फार्म नंबर-3 में एक घर में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर टीपी नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर की रहने वाली महिला आस्था उर्फ अफसाना निलियम कॉलोनी मार्ग पर नीलांचल कॉलोनी फेस-5 स्थित फार्म नंबर-3 में गंगाराम मौर्य के मकान में 29 फरवरी से किराए पर रह रही थी। महिला का पति महीने में एक या दो बार ही यहां पर आता था और वह रुद्रपुर में काम करता है। बताया जा रहा है कि अफसाना का पति 8 अप्रैल की रात नशे में आया और उसी रात 4 बजे अपनी दोनों बच्चियों को लेकर चला गया। तभी से अफसाना कमरे से बाहर नहीं निकली। जब मकान मालिक ने उसे फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था, आज बुधवार को मकान मालिक गंगाराम आस्था से मिलने दो मंजिले पर उसके कमरे की ओर गया तो कमरे से दुर्गंध आ रही थी। आस-पास के लोगों ने कमरे में देखा तो महिला का शव खून से लथपथ पड़ा था।

इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। तत्काल टीपी नगर चौकी पुलिस मौके पहुंची और शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। महिला के पति का नाम सौरभ बताया जा रहा है। दोनों मूल रूप से रुद्रपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल इस घटना को हत्या के एंगल से देखा जा रहा है। क्योंकि महिला अफसाना का पति अपने बच्चों के साथ फरार है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। खबरों के लिए जुड़े हमारे WhatsApp Group से Click Now


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *