हल्द्वानी: आचार संहिता के चलते 02.39 लाख की नगदी ले जाना पड़ा महंगा

✍🏻 धनराशि जब्त, दूसरे मामले में 20 पेटी शराब के साथ तस्कर धरा सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल व निष्पक्ष तरीके से…

आचार संहिता के चलते 02.39 लाख की नगदी ले जाना पड़ा महंगा

✍🏻 धनराशि जब्त, दूसरे मामले में 20 पेटी शराब के साथ तस्कर धरा

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से इस बीच पुलिस लगातार चेकिंग जारी रखे हुए है। इसी चेकिंग के दौरान लालकुआं थाना पुलिस, एसएसटी व एफएसटी की संयुक्त टीम ने वाहन XUV से 02 लाख 39 हजार रुपये की बरामद की। इस बारे में कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिलने पर यह धनराशि कब्जे में ले ली गई है।

मामला गत रात्रि का है। थाना लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत सुभाषनगर बैरियर पर संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07FJ 4016 XUV के स्वामी दिव्यांश चावला पुत्र ओम कुमार चावला निवासी राजेंद्र नगर, थाना प्रेम नगर, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से कुल 2.39 लाख रुपये बरामद हुए। वाहन स्वामी दिव्यांश चावला उक्त धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। इस पर टीम ने धनराशि अपने कब्जे में ली, जिसे नियमानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय जमा कराया जा रहा है। टीम में उप निरीक्षक गौरव जोशी, एसएसटी टीम प्रभारी देवेंद्र प्रसाद, कृष्णानंद जोशी व अपर उप निरीक्षक कैलाश चंद्र आदि शामिल रहे।
20 पेटी शराब के साथ तस्कर पकड़ा

उधर थाना भीमताल अंतर्गत थानाध्यक्ष जगदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चन्दा देवी मन्दिर के पास एक व्यक्ति को शराब तस्करी करते गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 20 पेटी अवैध देशी गुलाब मार्का शराब बरामद हुई। इस पर आरोपी राम बहादुर पुत्र बुदे परिहार, निवासी भीमताल, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया गया और थाने में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल संजय साहनी व ललित आगरी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *