दु:खद : यहां भाजपा नेता ने पत्नी व 02 मासूम बच्चों के साथ कर ली खुदकुशी

दरवाजा तोड़ दाखिल हुए लोग, मौके पर मृत मिले बच्चे
पति-पत्नी ने अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम
CNE REPORTER। यहां भाजपा के पार्षद संजीव मिश्रा ने अपने दो बेटों और पत्नी के साथ जहर खाकर अपनी जीविन लीला समाप्त कर दी। मरने से पहले उन्होंने फेसबुक में एक पोस्ट भी डाली जिसमें उन्होंने उनकी संतानों के ‘मस्कुलर डिस्ट्रॉफी डीएमडी’ नामक बीमारी से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात कही है।
बता दें कि यह दर्दनाक घटना मध्य प्रदेश के विदिशा की है। जहां भाजपा पार्षद संजीव मिश्रा ने बच्चों को लगी बीमारी से तंग आकर इतना बड़ा कदम उठा लिया। पुलिस के अनुसार जहर खाने से उनके दोनों बेटों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि पार्षद व उनकी पत्नी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि आत्महत्या से कुछ देर पहले ही संजीव ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी। जिसमें उन्होंने लिखा कि ”ईश्वर दुश्मन के बच्चों को भी यह बीमारी नहीं दें, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी डीएमडी”। लोगों का कहना है कि जब उन्होंने यह पोस्ट देखी तभी उन्हें पता चला कि पार्षद इस रोग से पीडि़त हैं। पोस्ट डालने के बाद शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर जब उनका एक परिचित पार्षद के घर गया तो उसने दरवाजा बंद पाया। काफी देर तक घर के भीतर से कोई आवाज नहीं आई तो घर का दरवाजा तोड़ा गया। भीतर परिवार के चार लोग बेसुध पड़े थे। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन किसी की भी जान नहीं बच पाई।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। इधर डीएम उमाशंकर भार्गव ने बताया संजीव मिश्रा के बच्चों को मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (Muscular Dystrophy) नाम की एक अनुवांशिक बीमारी थी। इसका कोई उपचार ही नहीं है। इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति की ताकत कम होती जाती है। मांस-पेशियां कमजोर होने के बाद सिकुड़ने लगती हैं। इधर एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में यह पता चला है कि संजीव एम्स में डॉक्टरों के लगातार संपर्क में थे। इस बीमारी की वजह से उनके बच्चों को बड़ी परेशानी से जूझना पड़ रहा था।
इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तब जमीन पर पार्षद संजीव, उनकी पत्नी नीलम के अलावा 13 वर्षीय पुत्र अनमोल और 06 साल का बेटा सार्थक पड़े हुए थे। दोनों बच्चों अनमोल और सार्थक मौके पर ही मृत पाये गये थे। वहीं, जबकि संजीव और उनकी पत्नी की सांसे चल रही थी। अस्पताल में उपचार के दौरान पति-पत्नी ने भी दम तोड़ दिया।